scriptकमजोर मांग ने घटाई सोने-चांदी के दाम, जानिए आज की कीमत | know gold and silver price of todays bullion market | Patrika News

कमजोर मांग ने घटाई सोने-चांदी के दाम, जानिए आज की कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Apr 30, 2018 03:57:25 pm

Submitted by:

manish ranjan

कमजोर विदेशी संकेतों और घरेलू मांग में कमी के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

gold
नई दिल्ली। कमजोर विदेशी संकेतों और घरेलू मांग में कमी के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में सोना 120 रुपये गिरकर 32200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। वहीं चांदी की कीमतों में भी 150 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। और यह 40,300 प्रति किलोग्राम पर आ गया है। सोने-चांदी में गिरावट का रुख कमजोर वैश्विक संकेत औक स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से घटी मांग के चलते इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के चलते देखा गया है।
क्या कहते हैं कारोबारी
कारोबारियों का मानना है कि कुछ मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती के चलते सोने की मांग में कमी देखने को मिली है। घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से घटी मांग के कारण भी कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
विदेशी बाजार में भी गिरावट
घरेलू बाजार के साथ-साथ विदेशी बाजारों में भी गिरावट का रुख है। सिंगापुर में सोना 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 1316.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 16.40 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है। देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 120 रुपये की कमजोरी के साथ क्रमश: 32200 रुपये और 32050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है।
हफ्ते के आखिरी सत्र में भी गिरावट
आपको बता दें कि इससे पहले हफ्ते के आखिरी सत्र यानी शनिवार को भी सोने की कीमतों में 110 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी। गिन्नी की कीमतें हालांकि 24800 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर बरकरार रही थी।
साप्ताहिक आधार पर कमजोरी
तैयार चांदी की बात करें तो साप्ताहिक आधार पर इसमें 150 रुपये की कमजोरी दर्ज की गई है और यह 43000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। साप्ताहिक आधारित डिलिवरी भी 150 रुपये की कमजोरी के साथ 38855 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। चांदी के सिक्कों के भाव हालांकि 75000 रुपये लिवाल और 76000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा के स्तर पर स्थिर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो