कारोबार

Gold Price में गिरावट जारी, आज फिर सस्ता हो सकता है Gold और Silver

देश के वायदा बाजारों में लगतार दो दिन सोने के दाम में गिरावट
गुरुवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में रह सकती कमी

May 07, 2020 / 08:11 am

Saurabh Sharma

know gold price after down 2 consecutive days what can be price today

नई दिल्ली। देश के वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price ) में लगातार दो दिनों से गिरावट देखने को मिल सकती है। जानकारों की मानें तो आने वाले कुछ दिन और सोने के दाम ( Gold Price Today ) और चांदी की कीमत ( Silver Price ) में दबाव देखने को मिल सकता है। मौजूदा समय में इंटरनेशनल मार्केट में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिली है। जिसकी वजह से इक्विटी बाजार थोड़े तेजी के साथ भाग रहे हैं। ऐसे में निवेशकों का रुझान सोने से हटकर इक्विटी मार्केट की ओर गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि बुधवार को रात 11 बजकर 30 मिनट पर सोने और चांदी की कीमतें किस स्तर पर बंद हुई और इंटरनेशनल मार्केट में मौजूदा समय में क्या दाम चल रहे हैं।

वायदा बाजार में लगातार दूसरे दिन सोना सस्ता
एक बार फिर से वायदा बाजार के बंद होने का समय रात 11 बजकर 30 मिनट हो गया है। ऐसे में नई ट्रेडिंग करने से पहले यह जानना जरूरी है कि एक दिन पहले सोना और चांदी के दाम कितने पर बंद हुए थे। बात सोने की करें तो 5 जून अनुबंध सोना 426 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 45,325 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि 6 मई को बाजार गिरावट के साथ ही खुले थे और सोना 45320 रुपए प्रति दस ग्राम पर था। वहीं 3 जुलाई अनुबंध चांदी भी गिरावट के साथ ही बंद हुई। चांदी 56 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 41840 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जबकि कल चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली थी। कल जब बाजार खुले थे तो चांदी के दाम 42375 रुपए प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे।

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
वहीं बात विदेशी बाजारों की करें तो सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कॉमेक्स पर सोना 7 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,695.50 डॉलर प्रति ओंस पर है। वहीं यूरोपीय बाजार में सोने के दाम में 5.03 यूरो प्रति ओंस की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 1,566.68 यूरो प्रति ओंस पर पहुंच गए हैं। वहीं लंदन के बाजारों में सोने के दाम 6.96 पाउंड प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,373.17 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वचहीं बात चांदी की करें तो न्यूयॉर्क में चांदी 15.10डॉलर, लंदन में 12.15 पाउंड और यूरोपीय बाजारों में 13.86 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।

देश के विभिन्न शहरों में सोने के संभावित दाम

Home / Business / Gold Price में गिरावट जारी, आज फिर सस्ता हो सकता है Gold और Silver

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.