scriptजानिए कैसे रहेंगे L&T, NTPC और Yes Bank के नतीजे? | Know the results of L&T, NTPC and Yes Bank | Patrika News

जानिए कैसे रहेंगे L&T, NTPC और Yes Bank के नतीजे?

Published: Jan 29, 2016 12:45:00 pm

जानिए क्या कहते हैं आंकलन, आज बाजार में  आने वाले हैं निफ्टी की 3 दिग्गज कंपनियों के नतीजे

national stock exchange

national stock exchange

नई दिल्ली। आज बाजार में निफ्टी की 3 दिग्गज कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं। आइये जानते हैं कि एलएंडटी, यस बैंक और एनटीपीसी के नतीजे कैसे रह सकते हैं।

L&T नतीजे के अनुमान-
रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में L&T का मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 1021 करोड़ रुपये हो सकता है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में L&T का मुनाफा 866.5 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में L&T की आय 10.5 फीसदी बढ़कर 26346 करोड़ रुपये हो सकती है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में L&T की आय 23848 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में L&T का एबिटडा 8 फीसदी बढ़कर 3128 करोड़ रुपये हो सकता है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में L&T का एबिटडा 2890 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में L&T का एबिटडा सालाना आधार पर 12.1 फीसदी से घटकर 11.9 फीसदी हो सकता है।

NTPC नतीजे के अनुमान-
वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में NTPC का मुनाफा 25 फीसदी घटकर 2304 करोड़ रुपये हो सकता है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में NTPC का मुनाफा 3074 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में NTPC की आय 1 फीसदी बढ़कर 19055 करोड़ रुपये हो सकती है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में NTPC की आय 18858 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में NTPC का एबिटडा 1 फीसदी घटकर 4608 करोड़ रुपये हो सकता है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में NTPC का एबिटडा 4660 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में NTPC का एबिटडा सालाना आधार पर 24.7 फीसदी से घटकर 24 फीसदी हो सकता है।

यस बैंक नतीजे अनुमान
वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में यस बैंक का मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 638 करोड़ रुपये हो सकता है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में यस बैंक का मुनाफा 540.3 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में यस बैंक की ब्याज आय 25 फीसदी बढ़कर 1140 करोड़ रुपये हो सकती है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में यस बैंक की ब्याज आय 909 करोड़ रुपये रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो