scriptशेयर मार्केट Update: निफ्टी 11 हजारी बनने के बाद हुआ बंद, सेंसेक्स को 145 अंकों की मिली बढ़त | Live Share market 20 July 2018: nifty closed at 11000 sensex up 145 | Patrika News

शेयर मार्केट Update: निफ्टी 11 हजारी बनने के बाद हुआ बंद, सेंसेक्स को 145 अंकों की मिली बढ़त

Published: Jul 20, 2018 04:31:10 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

शेयर बाजार समाचारः आज शुक्रवार यानि 20 जुलार्इ 2018 को निफ्टी 11000 पर बढ़त के साथ बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स 145 अंकों के साथ बंद हुआ।

Share market

शेयर मार्केट Update: निफ्टी 11 हजारी बनने के बाद हुआ बंद, सेंसेक्स को 145 अंकों की मिली बढ़त

नर्इ दिल्ली। शेयर बाजार ताजा समाचार में आज यानि 20 जुलार्इ 2018 को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए। जहां निफ्टी 11,000 के पार बंद हुआ । वहीं सेंसेक्स सेंसेक्स में 145 अंकों से ज्यादा अंकों की बढ़त दिखार्इ दी। आंकड़ों की मानें तो निफ्टी का कारोबार 11,030 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 36,567.3 पर पहुंचकर थम गया।

आखिरी एक घंटे में आर्इ तेजी
आखिरी घंटे के दौरान हुर्इ खरीदारी से मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी दिखार्इ दी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की बढ़त दर्ज हुर्इ। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।


बीएसर्इ आैर एनएसर्इ इंडेक्य में भी बढ़त
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 36,496 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 53 अंक यानि 0.5 फीसदी चढ़कर 11,010 के स्तर पर बंद हुआ है।

उछाल के साथ बंद हुर्इ दिग्गज कंपनियों के शेयर
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, सिप्ला, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक 8-1.4 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में बजाज ऑटो, एचपीसीएल, आईओसी, वेदांता, बीपीसीएल, हीरो मोटो, ओएनजीसी और कोटक महिंद्रा बैंक 8.8-1.3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप आैर स्माॅलकैप शेयर्स की स्थिति
मिडकैप शेयरों में अदानी पावर, अदानी एंटरप्राइजेज, 3एम इंडिया, बीईएल और अजंता फार्मा 10.8-5.5 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में इंडियन बैंक, यूनाइटेड ब्रुअरीज, अपोलो हॉस्पिटल और एबीबी इंडिया 4.9-2.4 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में जी मीडिया, संगम इंडिया, पीसी ज्वेलर, आईएफबी इंडस्ट्रीज और अटलांटा 19.8-10 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में 8के माइल्स, टेक सॉल्यूशंस, अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर, श्रेई इंफ्रा और राज टेलीविजन 10-7.3 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो