scriptबढती महंगाई के बीच राहत, अब इतना सस्ता हुआ आपका LPG गैस | LPG gas price slashed by 35 rs gives huge relief to consumers | Patrika News

बढती महंगाई के बीच राहत, अब इतना सस्ता हुआ आपका LPG गैस

locationनई दिल्लीPublished: Apr 02, 2018 04:02:55 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सब्सिडी अौर नाॅन सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी की गर्इ है जाे की अप्रैल से लागू हो गर्इं हैं।

LPG

नर्इ दिल्ली । एक तरफ नया वित्त वर्ष पेट्राेल आैर डीजल के लिए अच्छा नहीं रहा तो वहीं दूसरी तरफ घरेलू गैस सिलेंडर के लिए ये वित्त वर्ष सौगात लेकर आया है। इस वित्त वर्ष के दूसरे दिन ही आम लोगों को तब थोड़ी राहत की खबर मिली जब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कमी का एेलान हुआ। इस बार भी सब्सिडी अौर नाॅन सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी की गर्इ है। इन सिलेंडरों की बढ़ी हुर्इ कीमतें एक अप्रैल से लागू हो गर्इं हैं। आइए जानते हैं कि किन शहरो में एलपीजी सिलेंडर के दाम कितने रुपए हो गए हैं।


पिछली बार इतनी हुर्इ थी कटौती

पिछली बार होली के मौके पर गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गर्इ थी। उस वक्त् सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत 45.50 रुपए से 47 रुपए प्रति सिलेंडर तक की कमी की गर्इ थी। इस बार तेल की किमतों में बड़ी कटौती देखने को मिली थी।


क्या है कटौती का कारण

दरअसल अंर्राष्ट्रीय बाजारों में क्रूड आॅयल की कीमतों में गिरावट देखने को मिला है। जिसके बाद से घरेलू तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर आैर काॅमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती किया है।


कितना सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

एक तरफ बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 35.50 रुपए कम हुआ है वहीं पांच किलो के एलपीजी सिलेंडर पर भी 15 रुपए की कटौती हुर्इ है। इसके साथ ही 19 किलो वाले काॅमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 54 रुपए की कटौती की गर्इ हैं।


देश के बड़े शहरों में क्या हैं नर्इं कीमतें

इस कटौती के बाद से दिल्ली में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 491.35 रुपए, कोलकाता में 494.33 रुपए, मुंबर्इ में 489.04 रुपए आैर चेन्नर्इ में 479.44 रुपए हो गए हैं। वहीं नाॅन सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली में 653.50 रुपए, कोलकाता में 676 रुपए, मुंबर्इ में 625 रुपए आैर चेन्नर्इ में 663.50 रुपए हो गया है। 19 किलो वाले काॅमर्शियल वाले गैस सिलेंडर के दाम में भी 54 रुपए की कटौती किया गया है। इस कटौती के बाद दिल्ली में अब गैस सिलेंडर 1170.50 रुपए का हो गया है। जबकि कोलकाता में 1220.50 रुपए, मुंबर्इ में 1128 रुपए आैर चेन्नर्इ में 1264.50 रुपए हो गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो