scriptदेश की टाॅप 10 में से 7 कंपनियां हुर्इं मालामाल, RIL आैर TCS की बल्ले-बल्ले | Market Cap of 7 out of top 10 companies hiked by 69917 crore | Patrika News

देश की टाॅप 10 में से 7 कंपनियां हुर्इं मालामाल, RIL आैर TCS की बल्ले-बल्ले

locationनई दिल्लीPublished: Apr 29, 2018 02:24:26 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सेंसेक्स में शामिल इन सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताल 69,917.79 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

MArket cap

नई दिल्ली। पिछला सप्ताह देश की टाॅप 10 कंपनियों में से 7 के लिए शेयर बाजार में प्रदर्शन के लिहाज से काफी अच्छा रहा। सेंसेक्स में शामिल इन सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताल 69,917.79 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इनमें सबसे अधिक फायदा मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है। बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के कुल मार्केट कैप में 42,255.18 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुर्इ है। हालांकि बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देखें तो टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज सबसे आगे रही। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप बढ़ा, जबकि एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और ओएनजीसी को नुकसान हुआ।


टीसीएस बनीं थी 100 अरब डाॅलर वाली देश की पहली कंपनी

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 42,255.18 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 6,30,185.08 करोड़ रुपए हो गया। टीसीएस का मार्केट कैप 9,265.16 करोड़ बढ़कर 6,61,348.08 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 6,513.29 करोड़ चढ़कर 2,26,510.88 करोड़ रुपए हो गया। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस का बाजार पूंजीकरण गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर 100 अरब डॉलर के पार हो गया और वह 100 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई।


इन कंपनियों की भी झोली भरी

एचडीएफसी की बाजार हैसियत 4,390.79 करोड़ रुपए और आईटीसी की हैसियत 4,027.42 करोड़ रुपए बढ़कर क्रमश: 3,11,352.38 करोड़ रुपए और 3,40,804.94 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 1,958.9 करोड़ बढ़कर 3,19,170.59 करोड़ रुपए एवं इन्फोसिस का पूंजीकरण 1,507.05 करोड़ बढ़कर 2,58,851.82 करोड़ रुपए हो गया।


10 कंपनियों में टीसीएस शीर्ष पर

वहीं, दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 9,887.3 करोड़ रुपए घटकर 4,98,996.93 करोड़ रुपए पर आ गगया, जबकि मारुति सुजुकी का पूंजीकरण 7,831.42 करोड़ गिरकर 2,65,164.37 करोड़ रुपए और ओएनजीसी का 2,053.31 करोड़ घटकर 2,31,960.73 करोड़ रुपए हो गया। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर है। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, मारुति, इन्फोसिस, ओएनजीसी और कोटक महिंद्रा का स्थान रहा। पिछले कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स 554.12 अंक यानी 1.61 प्रतिशत बढ़कर 34,969.70 अंक पर पहुंच गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो