script10 में से तीन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, टीसीएस रही टॉप पर | market capitalisation of 3 companies are increase and TCS on top | Patrika News

10 में से तीन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, टीसीएस रही टॉप पर

Published: Apr 07, 2019 01:43:51 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

सेंसेक्स की शीर्ष दस में से तीन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 40,597 करोड़ रुपए रहा
TCS इसमें सबसे ऊपर रही
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में आई गिरावट

market cap

10 में से तीन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, टीसीएस रही टॉप पर

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस में से तीन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 40,597 करोड़ रुपए बढ़ा है। इसमें टीसीएस सबसे अधिक लाभ में रही है। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में टीसीएस, एचडीएफसी और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह इजाफा हुआ है।


इन कंपनियों के मार्केट कैप में आई गिरावट

वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज , आईटीसी , हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, एसबीआई , आईसीआईसीआई बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई है। टीसीएस, एचडीएफसी तथा इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी शेष सात कंपनियों को हुए नुकसान से अधिक रही हैं। सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 19,155.92 करोड़ रुपए बढ़कर 7,69,782.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।


इन कंपनियों को हुआ मुनाफा

एचडीएफसी ( HDFC ) का बाजार मूल्यांकन 15,346.61 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,54,004.99 करोड़ रुपए तथा इन्फोसिस की बाजार हैसियत 6,094.66 करोड़ रुपए बढ़कर 3,30,400.44 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 10,412.23 करोड़ रुपए घटकर 3,59,275.99 करोड़ रुपए रह गया है। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक ( icici bank ) का बाजार मूल्यांकन 5,376.90 करोड़ रुपए घटकर 2,51,729.21 करोड़ रुपए पर आ गया है।


रिलायंस का घटा मार्केट कैप

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 5,039.26 करोड़ रुपए घटकर 8,58,956.4 करोड़ रुपए रह गया है। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण भी 4,016.88 करोड़ रुपए घटकर 6,26,837.10 करोड़ रुपए तथा एसबीआई ( SBI ) का 3,391.35 करोड़ रुपए घटकर 2,82,910 करोड़ रुपए रह गया है। आईटीसी ( ITC ) का बाजार मूल्यांकन 2,513.02 करोड़ रुपए के नुकसान से 3,61,200.58 करोड़ रुपए रह गया है।


इन कंपनियों के कैप में आई गिरावट

वहीं कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 82.09 करोड़ रुपए घटकर 2,54,783.55 करोड़ रुपए रह गया है। शीर्ष दस की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही है। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैक, आईटीसी, एचयूएल, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा है। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 182.32 अंक या 0.48 फीसदी तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42.05 अंक या 0.36 फीसदी लाभ में रहा है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो