script7 कंपनियों का कम हुआ मार्केट कैप, TCS के पूंजीकरण में सबसे ज्यादा गिरावट | market capitalisation of 7 companies drop, greatest fall in TCS | Patrika News

7 कंपनियों का कम हुआ मार्केट कैप, TCS के पूंजीकरण में सबसे ज्यादा गिरावट

locationनई दिल्लीPublished: Feb 24, 2019 11:04:43 am

Submitted by:

Dimple Alawadhi

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण घटा।
पूंजीकरण में 67,980.60 करोड़ रुपए की गिरावट आई।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।

market capitalisation

7 कंपनियों का कम हुआ मार्केट कैप, TCS के पूंजीकरण में सबसे ज्यादा गिरावट

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 67,980.60 करोड़ रुपए की गिरावट आई। इस दौरान, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई। पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईटीसी, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण (एम कैप) में गिरावट दर्ज की गयी, वहीं एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के एमकैप में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी।

यह भी पढ़ें

CREDAI ने किया बड़ा ऐलान, पुलवामा अटैक में शहीद जवानों के परिवार को मुफ्त में देगा 2BHK घर


इन कंपनियों का घटा मार्केट कैप

आलोच्य सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 39,400 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 7,22,671.77 करोड़ रुपए रहा। कोटक महिंद्रा बैंक का एम कैप 8,147.3 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 2,36,796.56 करोड़ रुपए रहा जबकि आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 6,909.15 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 7,81,303.97 करोड़ रुपए रहा। आईटीसी का एम कैप 6,454.28 करोड़ रुपए की कमी के साथ 3,36,040.81 करोड़ रुपए रह गया। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,669.67 करोड़ रुपए घटकर 3,20,375.12 करोड़ रुपए पर रहा। इसी प्रकार एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,263.71 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 5,69,336.21 करोड़ रुपए रहा। वहीं, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का एम कैप 1,136.44 करोड़ रुपए की कमी के साथ 3,82,666.64 करोड़ रुपए रहा।

यह भी पढ़ें

स्टडी में हुआ खुलासा, देश की इस जाति के पास है कुल संपत्त‍ि का 41 फीसदी हिस्सा


इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप

वहीं दूसरी तरफ, एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 6,961.83 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,41,633.86 करोड़ रुपए रहा। आईसीआईसीआई बैंक का एम कैप 6,287.7 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,26,639.17 करोड़ रुपए रहा। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 1,694.18 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 3,24,225.57 करोड़ रुपए रहा। सर्वाधिक बाजार पूंजीकरण वाली शीर्ष दस कंपनियों की रैंकिंग में आरआईएल पहले स्थान पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, टीसीएस, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान आता है। बीते सप्ताह सेंसेक्स 62.53 अंक यानी 0.17 फीसदी की वृद्धि के साथ शुक्रवार को 35,871.48 अंक पर बंद हुआ।


(ये कॉपी भाषा से ली गई है।)

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो