scriptशीर्ष 10 में से 8 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, Reliance ने सबको दी मात | market capitalisation of 8 companies increased, highest of Reliance | Patrika News

शीर्ष 10 में से 8 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, Reliance ने सबको दी मात

locationनई दिल्लीPublished: Mar 17, 2019 12:33:35 pm

Submitted by:

Dimple Alawadhi

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण बढ़ा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है।
मार्केट कैप पिछले सप्ताह कुल 1,42,643.2 करोड़ रुपए बढ़ा है।

market capitalisation

reliance in top in industries claimed by spokesman

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण ( मार्केट कैप ) पिछले सप्ताह कुल 1,42,643.2 करोड़ रुपए बढ़ा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance ) और एचडीएफसी ( HDFC ) बैंक के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 1,352.89 अंक यानी 3.68 फीसदी बढ़कर शुक्रवार को 38,024.32 अंक पर बंद हुआ था। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज , टीसीएस ( TCS ), एचडीएफसी बैंक , इंफोसिस ( Infosys ), भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ), आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI ) और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर ( HUL ) और आईटीसी ( ITC ) का बाजार पूंजीकरण घटा है।

यह भी पढ़ें

चुनाव से पहले अमरीका ने नरेंद्र मोदी को दिया बड़ा झटका, भारत से छिन सकती है GSP सुविधा


इन कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण

– रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 35,500.21 करोड़ रुपए बढ़कर 8,38,355.65 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

– एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 33,724.93 करोड़ रुपए बढ़कर 6,12,846.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

– कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 16,676.22 करोड़ रुपए बढ़कर 2,52,871.75 करोड़ रुपए हो गया।

– आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,487.42 करोड़ रुपए चढ़कर 2,54,995.66 करोड़ रुपए हो गया।

– एचडीएफसी का 16,084.35 करोड़ बढ़कर 3,40,171.21 करोड़ रुपए हुआ।

– एसबीआई का 14,680.99 करोड़ रुपए चढ़कर 2,65,685.69 करोड़ रुपए हुआ।

– टाटा कंसल्टेंसी का बाजार पूंजीकरण 6,716.77 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 7,65,561.53 करोड़ रुपए हो गया।

– इंफोसिस का एम-कैप 2,772.32 करोड़ रुपए बढ़कर 3,14,060.64 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें

अमरीकी कंपनी Apple का बड़ा फैसला, भारत में नहीं बेचेगी आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस


इन कंपनियों का घटा बाजार पूंजीकरण

– दूसरी ओर आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,347.76 करोड़ रुपए गिरकर 3,56,481.45 करोड़ रुपए हुआ।

– हिंदुस्तान यूनिलीवर का एम-कैप 508.7 करोड़ रुपए घटकर 3,67,702 करोड़ रुपए रह गया।


यह खबर न्यूज एजेंसी फीड से प्रकाशित की गर्इ है। पत्रिका बिजनेस ने इसमें हेडलाइन के अतिरिक्त कोर्इ बदलाव नहीं किया है।


Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो