कारोबार

पिछले हफ्ते बैंकों के शेयरों में आई तेजी से देश के सबसे बड़े बैंक को हुआ फायदा, इतना बढ़ा मार्केट कैप

पिछले सप्ताह देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण संयुक्त रूप से 42,513.94 करोड़ रुपए बढ़ा है। इसमें सबसे ज्यादा लाभ भारतीय स्टेट बैंक (sbi) को हुआ।

नई दिल्लीDec 16, 2018 / 01:19 pm

manish ranjan

पिछले हफ्ते बैंकों के शेयरों में आई तेजी से देश के सबसे बड़े बैंक को हुआ फायदा, इतना बढ़ा मार्केट कैप

नई दिल्ली। पिछले सप्ताह देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण संयुक्त रूप से 42,513.94 करोड़ रुपए बढ़ा है। इसमें सबसे ज्यादा लाभ भारतीय स्टेट बैंक (sbi) को हुआ। समीक्षाधीन सप्ताह में एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 12,271.31 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,58,054.45 करोड़ रुपए हो गया है। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से शीर्ष 10 कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) पहले पायदान पर रही। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक (HDFC), एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति सुजुकी का स्थान रहा।


इन कंपनियों की बढ़ी बाजार हैसियत

एसबीआई के अतिरिक्त हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), आईटीसी, इन्फोसिस और मारुति सुजुकी की बाजार हैसियत में भी बढ़ोतरी हुई है। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,724.92 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3,08,248.78 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। मारुति सुजुकी का पूंजीकरण 10,270.73 करोड़ रुपए बढ़कर 2,31,215.10 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 7,348.99 करोड़ रुपए बढ़कर 4,01,932.02 करोड़ रुपए रही। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,897.99 करोड़ रुपए बढ़कर 3,37,535.08 करोड़ रुपए रहा।


इन कंपनियों का घटा पूंजीकरण

बात अगर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक की करें तो इनको नुकसान हुआ है। एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 3,235.01 करोड़ रुपए घटकर 5,69,184.46 करोड़ रुपए हुआ। दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 13,627.91 करोड़ रुपए घटकर 7,04,689.61 करोड़ रुपए रहा। वहीं टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 2,514.10 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 7,46,443.13 करोड़ रुपए रहा। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 8,268.88 करोड़ रुपए घटकर 3,27,342.66 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 5,149.40 करोड़ रुपए कम होकर 2,39,399.48 करोड़ रुपए दर्ज किया गया।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

Home / Business / पिछले हफ्ते बैंकों के शेयरों में आई तेजी से देश के सबसे बड़े बैंक को हुआ फायदा, इतना बढ़ा मार्केट कैप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.