scriptशुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 164 अंक उछला | Market closed up after fall in early trade, Sensex rose 164 points | Patrika News

शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 164 अंक उछला

Published: Sep 09, 2019 04:10:06 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स37145.45 अंकों के साथ दो महीने के उच्चतम स्तर पर बंद
निफ्टी 50 56.85 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11003.05 अंकों पर बंद

Sensex rises 237 points, Nifty again crosses 12000

Sensex rises 237 points, Nifty again crosses 12000

नई दिल्ली। आज सोमवार को शेयर बाजार बैंकिंग शेयरों की मदद से दो हीने के उच्चतम स्तर पर बंद हो गया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 163.68 अंकों की बढ़त के साथ 37145.45 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 56.85 अंकों की उछाल के साथ 11003.05 अंकों पर बंद हुआ है। स्मॉल और मिडकैप शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली। बीएसई स्मॉलकैप 115.37 और मिडकैप 129.99 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- अगस्त में लगातार 10वें महीने में यात्री वाहनों की बिक्री 32 फीसदी की कटौती

बैंकिंग सेक्टर में बढ़त
आज बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 290.22 और बैंक निफ्टी 256.80 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं कैपिटल गुड्स 295.26, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 241.23, बीएसई ऑटो 141.63, एफएमसीजी 93.63 और तेल और गैस 67.56 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं आईटी सेक्टर में 132.08 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं टेक सेक्टर 41.89 अंकों की गिरावट देखने में आई है।

यह भी पढ़ेंः- लगातार चौथे दिन सोना 200 रुपए हुआ सस्ता, चांदी 400 रुपए लुढ़की

यस बैंक के शेयरों में बढ़ोतरी
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयर्स में 4.47 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। यूपीएल के शेयरों में 3.43 फीसदी, मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर में 2.40 फीसदी, एलएंडटी 2.13 फीसदी और भारती एसरटेल के शेयरों 2.06 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो एचसीएल के शेयर 1.45 फीसदी, इंफोसिस 1.32 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.23 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.22 फीसदी और बजाज ऑटो के शेयरों में 0.76 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो