scriptमामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दबाव के साथ बंद | Market closed with slight increase, Sensex Nifty close with pressure | Patrika News

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दबाव के साथ बंद

locationनई दिल्लीPublished: Nov 01, 2019 05:01:33 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

करीब 36 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 40165.03 अंकों पर बंद
निफ्टी 13.15 अंकों की बढ़त, 11890.60 अंकों पर हुआ बंद

share_market.jpg

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार पूरे दिन बिकवाली के दबाव में दिखाई दिया। आखिरी के एक घंटे में बाजार संभला और हरे निशान पर बंद हुआ। आंकड़ों की मानें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 35.98 अंकों की बढ़त के साथ 40165.03 अंकों बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 13.15 अंकों की बढ़त के साथ 11890.60 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप 26.64 अंकों की मामूली बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर बीएसई स्मॉलकैप 47.38 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- सात महीने के बाद अक्टूबर में मारुति की बिक्री में इजाफा, इतने बिके वाहन

बैंकिंग सेक्टर में बढ़त और आईटी और ऑटो में गिरावट
सेक्टरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली। आईटी सेक्टर आज 119.22 और ऑटो सेक्टर में 142.33 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स क्रमश: 134.60 और 311.03 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। तेल और गैस 101.68 अंकों तक लुढ़का है। पीएसयू और टेक दोनों लाल निशान पर बंद हुए हैं। वहीं बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 283.84 और 264.25 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। मेटल सेक्टर में 232.67 अंकों की बड़ी बढ़त देखने को मिली है। एफएमसीजी 56.45 और हेल्थकेयर 71.08 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- मोदी सरकार की योजना, करीब 12 करोड़ किसानों की बदल जाएगी जिंदगी

जी के शेयरों में 19 फीसदी की बढ़त
बढ़त वाले शेयरों के तहत जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 18.76 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर भारती इंफ्राटेल 6.72 फीसदी, इंडसइंड बैंक 5.08 फीसदी, टाटा स्टील 4.98 फीसदी और जेएसडब्ल्यु स्टील के शेयरों में 4.21 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 5.40 फीसदी की बिकवाली देखने को मिली है। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस में 3.03 फीसदी शेयर गिरे हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 2.83 फीसदी की गिरावट आई है। महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में 2.75 फीसदी गिरावट देखने को मिली है। आयशर मोटर्स 2.49 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो