बाजार

धमाकेदार तेजी के साथ बाजार बंद, निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपए का फायदा

सेंसेक्स 500 अंकों की तेजी के साथ 44655 अंकों पर बंद, निफ्टी में 140 अंकों तेजी
गेल, सनफार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयरों में देखने को मिली जबरदस्त तेजी, नेस्ले लुढ़का

Dec 01, 2020 / 04:04 pm

Saurabh Sharma

Continuous decline in market, Sensex fell by 51, Nifty slipped 13 pts

नई दिल्ली। आज आईटी ऑयल सेक्टर के दम पर शेयर बाजार में जमकर बिकवाली देखने को मिली। जिसकी वजह से आज सेंसेक्स 44650 अंकों के स्तर को पार करने के कामयाब हुआ, वहीं निफ्टी 50 13100 अंकों को पार कर गई। गेल के शेयरों में करीब 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली। जबकि सनफार्मा 6 और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। बाजार में तेजी की वजह से बाजार निवेशकों को दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ।

आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी
आज शेयर बाजार में जमकर लिवाली देखने को मिली। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 505.72 अंकों की तेजी के साथ 44,655.44 अंकों पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 140.10 अंकों की बढ़त के साथ 13,109.05 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 137.89, बीएसई मिड-कैप 158.43 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 188.80 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, निफ्टी 13 हजार अंकों के नीचे

सेक्टोरल इंडेक्स में बहार
आज सेक्टोरल इंडेक्स में बढिय़ा बढ़त रही। खासकर आईटी और ऑयल सेक्टर में। दोनों 516.43 और 280.49 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई ऑटो 236.35 अंकों की तेजी देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 213.66 अंक और बैंक निफ्टी 208.75 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जबकि कैपिटल गुड्स में 130.64 अंकों की तेजी देखने को मिली है। बीएसई हेल्थकेयर 288.22, बीएसई मेटल 153.65, बीएसई टेक 241.58, बीएसई पीएसयू 80.53 और बीएसई एफएमसीजी 4.51 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं। जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 42.67 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो गेल इंडिया 7.84 फीसदी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 5.41 फीसदी, इंडसइंड बैंक 4.41 फीसदी, ओएनजीसी 3.89 फीसदी और यूपीएल के शेयरों में 3.67 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि गिरावट वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया 2.63 फीसदी, कोटक महिन्द्रा बैंक 1.64 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.48 फीसदी, एनटीपीसी 1 फीसदी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 0.97 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- Gold And Silver Price: सोना और चांदी हुआ महंगा, जानिए कितने हुए दाम

निवेशकों को 2 लाख करोड़ का फायदा
आज बाजार में तेजी के आलम में निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ। बाजार निवेशकों का फायदा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा होता है। आज बाजार बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 1,76,20,567.61 करोड़ रुपए दिखाई दे रहा था। जबकि बीते कारोबारी सत्र यानी 27 नवंबर को बीएसई का मार्केट कैप 1,74,14,859.59 करोड़ रुपए था। यानी आज 2,05,708.02 करोड़ रुपए बढ़ा हुआ है।

Hindi News / Business / Market News / धमाकेदार तेजी के साथ बाजार बंद, निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपए का फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.