scriptबाजार में दिवाली का मूड जारी, सेंसेक्स 1100 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 11600 के पार | Market continues in Diwali mood, Sensex closes by 1075 points | Patrika News

बाजार में दिवाली का मूड जारी, सेंसेक्स 1100 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 11600 के पार

Published: Sep 23, 2019 03:58:35 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

बैंक एक्सचेंज में दिखाई दी 1853 अंकों की तेजी, 1567 अंकों की तेजी के साथ बैंक निफ्टी बंद
कैपिटल गुड्स ने किया करीब 1200 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार, आईटी सेक्टर में बड़ी गिरावट

Sensex

Sensex

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में तेजी और कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का असर लगातार दूसरे दिन भी साफ दिखाई दिया। शेयर बाजार में दिवाली से पहले दिवाली का मूड दिखाई दे रही है। जमकर लिवाली दिखाई दे रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1075.41 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 39090.03 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 326.00 अंकों की बढ़त के साथ 11600.20 अंकों पर बंद हुआ है। आईटी सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वहीं टेक और फार्मा भी लाल निशान पर बंद हुए हैं। बैंकिंग सेक्टर बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स ऑयल सेक्टर में भी बड़ी उछाल के साथ बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप 434.39 और बीएसई स्मॉलकैप 360.67 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- सोना 100 रुपए हुआ महंगा, चांदी में 550 रुपए की मजबूती

सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी और टेक में गिरावट
अगर बात सेक्टोरल इंडेक्स की करें तो आईटी सेक्टर में 512.09 और टेक सेक्टर 236.97 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर फार्मा सेक्टर भी 48.69 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ है। बैंकिंग सेक्टर के तहत बैंक एक्सचेंज 1852.53 अंक और बैंक निफ्टी 1567.00 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स 1184.11 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 816.59, एफएमसीजी 483.12, मेटल 101.47, ऑटो 417.66, तेल और गैस 470.21, पीएसयू 182.71 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- भारत को विशेष दर्जा वापस दिलाएगा ‘हाउडी मोदी’, तीन महीने पहले ट्रंप किया था बाहर

भारत पेट्रोलियम में 14 फीसदी की बढ़त
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो बीपीसीएल के शेयरों में करीब 14 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं एलटी, बजाज फायनेंस, आयशर मोटर्स और आईओसी के शेयरों में करीब 9 फीससदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर जी लिमिटेड के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं इंफोसिस के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट के साळा बंद हुए हैं। वहीं पॉवरग्रिड, टाटा मोटर्स और डॉ रेड्डी के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट आई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो