बाजार

बांड यील्ड में इजाफे से बाजार निवेशकों को बड़ा झटका, करीब 4 लाख करोड़ डूबे

शेयर बाजार आज दिन की उंचाई से करीब 1100 अंक फिसला, निफ्टी में भी बड़ी गिरावट
यूएस फेड की घोषणाओं के अनुसार यूएस बांड यील्ड 13 महीनों की उंचाई पर चला गया

Mar 18, 2021 / 04:11 pm

Saurabh Sharma

Market investors beware, your money may sink in March-April

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली वो भी आखिरी के एक घंटे में। अमरीकी बांड यील्ड के 13 महीने की उंचाई पर होने के बारे में जानकारी मिलने के साथ बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया। जिसकी वजह से आज सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर करीब 1100 अंक गिरकर बंद हुआ। जिसकी वजह से बाजार निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। वहीं निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी 15 हजार अंकों से नीचे बंद हुई। बीते पांच सत्रों में सेंसेक्स 2000 से ज्यादा अंकों तक की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- विधानसभा चुनावों से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमत में आ सकती है गिरावट, यह सबसे बड़ा कारण

शेयर बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बुधवार के मुकाबले 585.10 अंकों की गिरावट के साथ 49,216.52 अंकों पर बंद हुआ। जबकि दिन के उच्च स्तर से बात करें तो यह गिरावट करीब 1100 अंकों की है। आज सेंसेक्स कारोबारी स्तर के दौरान 50,296.35 अंकों तक पहुंच गया था। वहीं इस सप्ताह कह बात करें तो सेंसेक्स 2000 से ज्यादा अंकों की गिरावट देख चुका है। 10 मार्च को सेंसेक्स 51,279.51 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी बुधवार के मुकाबले 163.45 अंकों की गिरावट के साथ 14,557.85 अंकों पर बंद हुई है। जबकि निफ्टी 617 अंकों तक टूट चुकी है। 10 मार्च को निफ्टी 15175 अंकों पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ेंः- फिर से बढ़ा गन्ना किसानों का सिरदर्द, अभी तक नहीं मिले 20 हजार करोड़ रुपए

आईटी सेक्टर में सबसे बड़ी गिरावट
आज आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई आईटी में 801.82 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 466.08 और 372.50 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। कैपिटल गुड्स 303.29 अंक, बीएसई हेल्थकेयर 377.83, बीएसई टेूक 305.32, तेल और गैस 201.05, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 99.65, बीएसई पीएसयू 86.20, बीएसई मेटल 43.47 और ऑटो में 37.39 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- Gold And Silver Price में आज न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक जबरदस्त तेजी, जल्दी कीजिए और बढ़ जाएंगे दाम

आईटी कंपनियों में गिरावट
पहले बात गिरावट वाले शेयरों से करें तो एचसीएल टेक्नॉलजी 4.02 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं इंफोसिस 3.60 फीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 3.29 फीसदी, डिविस लेबोरेटरीज 3.12 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 2.61 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो आईटीसी 3.35 फीसदी, बजाज ऑटो 2.66 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.65 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.51 फीसदी और महिंद्रा एंड महिन्द्रा 1.04 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

Hindi News / Business / Market News / बांड यील्ड में इजाफे से बाजार निवेशकों को बड़ा झटका, करीब 4 लाख करोड़ डूबे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.