scriptसपाट चाल के साथ मार्केट की शुरूआत, निफ्टी 10,090 तो सेंसेक्स 32,180 के स्तर पर | Market opens on flat note sensex above 320000 | Patrika News

सपाट चाल के साथ मार्केट की शुरूआत, निफ्टी 10,090 तो सेंसेक्स 32,180 के स्तर पर

locationनई दिल्लीPublished: Sep 13, 2017 10:19:00 am

Submitted by:

manish ranjan

ज सेंसेक्स 32,170 के स्तर पर तो निफ्टी 10,090 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

share market

नई दिल्ली। पिछले दिन बढ़त के साथ बन्द होने के बाद आज बुधवार को शेयर मार्केट की शुरूआत सुस्त चाल के साथ हुई। कारोबार की शुरूआत के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में सपाट चाल देखने को मिला। आज सेंसेक्स 32,170 के स्तर पर तो निफ्टी 10,090 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।


मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों मे भी सुस्ती दिखाई दी। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस के शेयरों में खरीदारी देखने को मिला तो वहीं तो बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा, और कैपिटल गुड्स के शेयरो मे गिरावट देखने को मिला।

 

मिडकैप के शेयरों मे जेएसडब्ल्यू एनर्जी, सेंट्रल बैंक, हैवेल्स इंडिया, और एनएलसी इंडिया के शेयरो मे उछाल देखा जा रहा है तो वहीं कंटेनर कॉर्प, इमामी, एमआरपीएल, डिवीज लैब्स और अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों मे गिरावट देखा गया। स्मॉल कैप शेयरों की बात करें तो केलटन टेक, अल्फाजियो, त्रिवेणी टर्बाइन, एमईपी इंफ्रा, हाईटेक कॉर्प के शेयरो मे मजबूती दिखाई दे रही है जबकि डायमंड पावर, लिबर्टी शूज, इंडियन ह्यूम, जबीएम ऑटो के शेयरों मे गिरावट का रूख रहा।


दिग्गज शेयरों की बात करें तो टाटा पावर, टेक महिन्द्रा, आईओसी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टीसीएस, टाटा मोटर्स, आडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रिज के शेयरे ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एलएंडटी, आईटीसी, सिप्ला, एचडीएफसी, अरविंदो फार्मा, और कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयर रेड जोन मे कारोबार कर रहे है।


अंतराष्ट्रीय बाजारों मे मिले जुले संकेत

अंतराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो यहा भी मिला-जुला संकेत देखने को मिल रहा हैं। जापान का निक्केई 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 19,869 के स्तर पर चीन की शंघाई 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 3376 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं। कोरिया का कोस्पी का 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 2370 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अमेरीकी बाजारों की बात करें तो यहां का प्रमुख इंडेक्स डाओ जोंस 0.28 फीसदी बढक़र 22,118 के स्तर पर और एसएंडपी 0.34 फीसदी क बढ़त के साथ 2496 के स्तर पर कारोबार के साथ बंद हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो