कारोबार

कोटक महिंद्रा बैंक की बदौलत शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 377 अंकों पर बंद

कोटक महिंद्रा ने मार्केट कैप के हिसाब से देश की 7वीं सबसे बड़ी कंपनी बनी
आईटी-टेक सेक्टर में देखने को मिली बड़ी गिरावट, 2 फीसदी टूटा टीसीएस

Oct 27, 2020 / 03:59 pm

Saurabh Sharma

Market recovered due to Kotak Mahindra Bank Sensex closed at 377 point

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। इस तेजी की सबसे बड़ी वजह कोटक महिंद्रा के शेयरों में शानदार तेजी है। जिसकी वजह से कोटक महिंद्रा देश की 7वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। उसने आईसीआईसीआई बैंक को पीछे छोड़ा है। आंकड़ों की बात करें तो आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 376.60 अंकों की तेजी के साथ 40522.10 अंकों पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 121.65 अंकों की बढ़त के साथ 11889.40 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 90.60 और बीएसई मिड-कैप में 244.09 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 212.70 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ हैै

बैंक सेक्टर में आज बड़ी तेजी देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 942.52 और बैंक निफ्टी 676.85 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएसई ऑटो 249.86, कैपिटल गुड्स 290.27, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 258.36 और बीएसई हेल्थकेयर 307.79 अंकों की जबरदस्त बढत देखने को मिली है। वहीं बीएसई आईटी सेक्टर में 298.48 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जबकि टेक सेक्टर 117.02 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

आज कोटक महिंद्रा के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और 12 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। जिसके बाद कोटक महिंद्रा का मार्केट कैप 3,13,456.91 करोड़ रुपए हो गया है। इसके अलावा श्री सीमेंट्स के शेयरों में 7 फीसदी की बढ़त है। नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर आईटी कंपनियों टीसीएस, विप्रो और इंफोसिस के शेयरों 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Home / Business / कोटक महिंद्रा बैंक की बदौलत शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 377 अंकों पर बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.