यह भी पढ़ेंः- प्याज अभी और ला सकता है आंखों में आंसू, दिसंबर तक राहत की कोई उम्मीद नहीं
शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद
आज इलेक्शन कमीशन ने कोरोना वायरस को चुनौती देते हुए बिहार इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया। जिसके बाद बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। जानकारों की मानें तो जहां कोरोना वायरस की वजह से सभी कारोबार बंद पड़े हैं, ऐसे में इलेक्शन होना देश और यहां के लिए अच्छे संकेत हैं। ऐसे में सरकार और इलेक्शन कमीशन के एक्टिविटी का पॉजिटिव सेंटीमेंट बाजार पर दिखाई दिया। बाजार को उम्मीद बंधी है कि देश जल्द ही कोरोना से रिकवर हो जाएगा। जिसकी वजह से सेंसेक्स 835.06 अंकों की तेजी के साथ 37388.66 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 244.70 अंकों की बढ़त के साथ 11050.25 अंकों पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ेंः- Share Market की शानदार शुरुआत, निवेशकों को करीब दो लाख करोड़ रुपए का फायदा
सभी सेक्टर में जोरदार तेजी
आज शेयर बाजार के सभी सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिली। ऑटो सेक्टर 569.78 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं बैंक एक्सचेंज 550.72, बैंक निफ्टी 525.45 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स 404.10, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 281.53, बीएसई एफएमसीजी 215.64, बीएसई हेल्थकेयर 448.47, बीएसई आईटी 692.70, बीएसई मेटल 232.85, तेल और गैस 241.86, बीएसई पीएसयू 100.85, टेक 354.49, बीएसई स्मॉल कैप327.30, बीएसई मिड-कैप 403.47 और विदेशी निवेशकों का इंडेकस सीएनएक्स मिडकैप 464.20 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
इन बैंकों में सबसे ज्यादा बढ़त
वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो बजाज फाइनसर्व के शेयरों में 6.96 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं इंडसइंड बैंक में 5.02 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। सिपला और एचसीएल टेक्नॉलजी के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी और भारती एयरटेल 4.85 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं वोडाफोन आईडिया के शेयरों में 14 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
निवेशकों को 3.50 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी
वहीं आज गुरुवार को 3.75 करोड़ रुपए के नुकसान के बाद आज निवेशकों को 3.50 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी हुई है। वास्तव में निवेशकों का फायदा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है। कल गुरुवार को गिरावट के बाद बीएसई का मार्केट कैप 1,48,76,217.22 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। उसके बाद आज बीएसई का मार्केट कैप 1,52,26,705.42 करोड़ रुपए हो गया है। यानी निवेशकों को करीब 3.50 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी हो गई।