scriptअगस्त में 33 फीसदी घटी मारुति की बिक्री, छोटी कारों की सेल में भी आई भारी गिरावट | maruti suzuki sale fall doen in august also | Patrika News

अगस्त में 33 फीसदी घटी मारुति की बिक्री, छोटी कारों की सेल में भी आई भारी गिरावट

locationनई दिल्लीPublished: Sep 01, 2019 03:58:29 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में आई गिरावट
मध्यम आकार की कार सियाज की बिक्री में भारी गिरावट

maruti suzuki

Maruti Suzuki के साथ मिलकर ऐसे खोलें अपना बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अगस्त महीने में 32.7 फीसदी घटकर 1,06,413 वाहन रह गई। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी की बिक्री 1,58,189 इकाई रही थी। कंपनी ने बयान में कहा कि अगस्त में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 34.3 फीसदी घटकर 97,061 इकाई रह गई, जो अगस्त, 2018 में 1,47,700 इकाई थी।


घट रही है वाहनों की बिक्री

कंपनी की मिनी कारों ऑल्टो और वैगल आर की बिक्री इस दौरान 71.8 फीसदी घटकर 10,123 वाहन रह गई। एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 35,895 इकाई का था। इसी तरह कॉम्पैक्ट वाहन खंड में कंपनी की बिक्री 23.9 फीसदी घटकर 54,274 इकाई रह गई, जो अगस्त, 2018 में 71,364 इकाई थी। इस खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजाइर गाड़ियां आती हैं।


ये भी पढ़ें:


सियाज की भी घट रही बिक्री

कंपनी की मध्यम आकार की कार सियाज की बिक्री भी भारी गिरावट के साथ 1,596 इकाई पर आ गई। पिछले साल समान महीने में इसकी बिक्री 7,002 इकाई रही थी। हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री 3.1 फीसदी बढ़कर 18,522 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 17,971 इकाई थी।


कंपनी का घटा निर्यात

अगस्त में कंपनी का निर्यात 10.8 फीसदी घटकर 9,352 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 10,489 इकाई था।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

ट्रेंडिंग वीडियो