scriptदिल्ली हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, कहा- क्या मच्छरों से आंकड़े देने का करे इंतज़ार | Delhi High Court figures from mosquitoes | Patrika News
प्रतापगढ़

दिल्ली हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, कहा- क्या मच्छरों से आंकड़े देने का करे इंतज़ार

हाईकोर्ट ने कहा कि ‘आंकड़े देने के लिए क्या हमें क्या मच्छरों का इंतजार करना होगा। चिकनगुनिया और डेंगू के खतरे से ‘युद्धस्तर’ पर लड़ा जाना चाहिए।’

प्रतापगढ़May 26, 2017 / 04:04 pm

rajesh walia

दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली के नगर निकायों पर तल्ख टिप्पणी की। डेंगू और चिकनगुनिया का फैलाव रोकने के लिए घरों की जांचके आंकड़े पूछने पर निकायों ने जब आकड़े मुहैया नहीं करवाए तो हाईकोर्ट ने नाराज होकर तल्ख टिप्पणी की। 
हाईकोर्ट ने कहा कि ‘आंकड़े देने के लिए क्या हमें क्या मच्छरों का इंतजार करना होगा। चिकनगुनिया और डेंगू के खतरे से ‘युद्धस्तर’ पर लड़ा जाना चाहिए।’ कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायाधीश सी. हरि शंकर ने राष्ट्रीय मच्छरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के निदेशक को 12 जुलाई तक कार्ययोजना पेश करने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने एजेंसियों और दिल्ली सरकार के कदमों पर असंतोष जताया। 
न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर ने कहा, ‘कार्यक्रम के निदेशक डॉक्टर पी. के. सेन सभी पहलू से व्यापक कार्ययोजना बताएंगे ताकि चिकनगुनिया और डेंगी जैसे मच्छरजनित रोगों को कम से कम किया जा सके और फिर इसे खत्म किया जा सके।’

Home / Pratapgarh / दिल्ली हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, कहा- क्या मच्छरों से आंकड़े देने का करे इंतज़ार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो