scriptशेयर बाजार 300 अंक टूटा, मची खलबली | Mumbai Share Market falls down 300 points on Thursday | Patrika News

शेयर बाजार 300 अंक टूटा, मची खलबली

Published: Sep 10, 2015 10:39:00 am

सेंसेक्स गुरूवार सुबह 300 प्वाइंट नीचे खुला, जबकि निफ्टी भी 106 अंकों की गिरावट के साथ 7712.30 अंकों पर खुला

Share Market Sensex

Share Market Sensex

मुंबई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.53 बजे 307.33 अंकों की गिरावट के साथ 25,412.25 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 104.70 अंकों की गिरावट के साथ 7,713.90 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयर पर आधारित संवेदी सूचकांक 196.62 अंकों की गिरावट के साथ 25,522.96 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 89.55 अंकों की गिरावट के साथ 7,729.05 पर खुला। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 340 अंक नीचे चल रहा था।



सबसे बड़ी गिरावट बैंकिंग तथा फाइनेंस सेक्टर से जुड़े शेयर्स में दिखाई दी। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, आरआईएल तथा एसबीआई के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखाई दी।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को अन्तरराष्ट्रीय बाजार में सुधार के चलते देश के प्रमुख शेयर मार्केट में भी सुधार दिखाई दिया था परन्तु गुरूवार सुबह एक बार फिर से गिरावट से यह उम्मीदें धूमिल होती नजर आ रही है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो