scriptभारी उतार चढ़ाव के बाद 38 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ निफ्टी, सेंसेक्स 581 अंक डूबा | Nifty close at 38 month low after heavy ups down, Sensex sink 581 pts | Patrika News

भारी उतार चढ़ाव के बाद 38 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ निफ्टी, सेंसेक्स 581 अंक डूबा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 19, 2020 04:15:28 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

निफ्टी 50 205.35 अंकों की गिरावट के बाद 8263.45 अंकों पर बंद
सेंसेक्स 581.28 अंकों की गिरावट के बाद 28288.23 अंकों पर हुआ बंद
ऑटो इंडेक्स में देखने को मिला 6 साल का निचला स्तर, बैंकिंग सेक्टर भी गिरा

Share Market

Nifty close at 38 month low after heavy ups down, Sensex sink 581 pts

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला। सुबह बाजार 2100 अंकों तक लुढ़क गया था। जिसके बाद निचले स्तरों पर सुधार होता चला गया। एक बार तो बाजार दिन के निचले 2500 अंकों की छलांग लगाई और 450 से ज्यादा अंकों की बढ़त देखने को मिली। बाजार के अंत में फिर बाजार कोरोना से सहमा और 581 अंकों की गिरावट के साथ बंद हो गया। ऑटो सेक्टर 6 साल के निचले स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 38 महीने के निचले स्तर पर आकर बंद हुआ। आज फिर से भारती इंफ्राटेल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं कोल इंडिया और यस बैंक ने भी डुबकी लगाई। दूसरी ओर भारती एयरटेल, आईटीसी और इंफोसिस के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Impact : रुपए में ऐतिहासिक गिरावट, Gold And Silver चार महीने के निचले स्तर पर

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
आज लगातार चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। वैसे बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 28 हजार के स्तर को पकड़े रहने में कामयाब रहा। सेंसेक्स आज 581.28 अंकों की गिरावट के साथ 28288.23 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 205.35 अंकों की गिरावट देखने को मिली और 38 महीने के निचले स्तर पर आकर 8263.45 अंकों पर बंद हुआ। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में गिरावट देखी गई। बीएसई स्मॉल कैप 461.09 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसई मिड-कैप 410.80 अंकों की गिरावट पर थमा। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 530.60 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Impact : कोरोना वायरस के कहर से पहली बार रुपए में ऐतिहासिक गिरावट, आम जनता की जेब पर पड़ेगा असर

सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान पर
सेक्टोरल इंडेक्स आज फिर से लाल निशान पर ही बंद हुआ। ऑटो इंडेक्स में 6 साल का निचला स्तर देखने को मिला और 738.65 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 598.41 और 496.70 अकों की गिरावट के साथ बंद हुए। कैपिटल गुड्स 755.40, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 92.10, बीएसई हेल्थकेयर 211.11, बीएसई आईटी 173.67, बीएसई मेटल 438.85, तेल और गैस 447.09, बीएसई पीएसयू 233.17 और बीएसई टेक 56.45 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Impact : भारत में Refrigeretors से लेकर Smartphones तक पर पड़ी महंगाई की मार, यह सामान हुए हैं सस्ते

फायदे और नुकसान वाले शेयर्स
पहले बात नुकसान वाले शेयरों की करें तो भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 18.28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। यह लगातार दूसरा दिन जब भारती इंफ्राटेल भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। कोल इंडिया 15.24 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 13.80 फीसदी, यस बैंक 11.33 फीसदी और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयरों में 10.63 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर आईटीसी 6.67 फीसदी, भारती एयरटेल 4.46 फीसदी, इंफोसिस 3.28 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 3.20 फीसदी और पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 2.29 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो