scriptदो सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ निफ्टी, भारती इंफ्राटेल 10 फीसदी लुढ़का | Nifty closed at 2 week low, Bharti Infratel slips 10 percent | Patrika News
कारोबार

दो सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ निफ्टी, भारती इंफ्राटेल 10 फीसदी लुढ़का

सेंसेक्स 161 अंकों की गिरावट के साथ 40894.38 अंकों पर बंद
निफ्टी 50 53.30 अंकों की गिरावट के साथ 11992.50 अंकों पर बंद
भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

नई दिल्लीFeb 18, 2020 / 04:15 pm

Saurabh Sharma

Share market closed

Share market breaks on rise, Sensex fall 106 pts, Yes Bank bounce 6 pc

नई दिल्ली। दिनभर की गिरावट को देखने के बाद जैसा लग रहा था कि आज बाजार बडऱ गोता लगाएगा, ऐसा देखने को नहीं मिला। ऑयल सेक्टर में आई रिकवरी की वजह से शेयर बाजार 161 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं बात निफ्टी की करें तो दो सप्ताह के निचले स्तर 12 हजार अंकों के नीचे बंद हुआ। एजीआर मामले की वजह से टेलीकॉम कंपनियों शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। ऑटो बैंकिंग सेक्टर भी लुढ़का हुआ नजर आया। वहीं छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में भारी दबाव देखने को मिला। विदेशी निवेशक भी बाजार से अपने हाथ खींचते हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ेंः- एक सप्ताह के बाद पेट्रोल हुआ 5 पैसे सस्ता, क्रूड ऑयल 57 डॉलर पर

बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद
आज शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 161.31 अंकों की गिरावट के साथ 40894.38 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 53.30 अंकों की गिरावट के साथ 11992.50 अंकों पर बंद हुआ। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में दबाव देखने को मिला। बीएसई स्मॉल कैप में 78.72 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं बीएसई मिड-कैप 108.14 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 108.80 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- क्या सरकार के फैसले से Voda Idea के करीब 30 करोड़ मोबाइल हो जाएंगे ‘Out of Service’?

ऑटो बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
बाजार बंद होने तक ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई ऑटो 206.75 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं बैंक एक्सचेंज 200.27 और बैंक निफ्टी 204.00 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बीएसई मेटल 136.09 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 75.51, बीएसई एफएमसीजी 78.90, बीएसई हेल्थकेयर 22.80, बीएसई टेक 28.70 और बीएसई पीएसयू 6.74 मामूली अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर आईटी, कैपिटल गुड्स और ऑयल सेक्टर में रिकवरी दिखाई दी। तीनों सेक्टर 66.26, 22.67 और 10.86 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- RIL का बड़ा फैसला, नेटवर्क 18 में टीवी 18, डेन और हैथवे का होगा मर्जर

भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट
वहीं दूसरी ओर भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं यस बैंक के शेयरों में 5.79 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। टाटा मोटर्स 5.03 फीसदी, भारती एयरटेल 3.34 फीसदी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.29 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 2.55 फीसदी, कोल इंडिया 2.47 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 1.64 फीसदी, गेल इंडिया 1.19 फीसदी और आयशर मोटर्स 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

Home / Business / दो सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ निफ्टी, भारती इंफ्राटेल 10 फीसदी लुढ़का

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो