scriptसेंसेक्स 28000 के पार, निफ्टी 8635 पर हुआ बंद | Sensex crosses 28000 mark, Nifty closes at 8635 | Patrika News

सेंसेक्स 28000 के पार, निफ्टी 8635 पर हुआ बंद

Published: Jul 25, 2016 03:59:00 pm

सेंसेक्स 292.10 अंक चढ़ कर 28095 पर, जबकि  निफ्टी 94.45 अंक की बढ़त लेकर 8635 पर बंद हुआ

Bombay Stock Exchange

Bombay Stock Exchange

मुंबई। सेंसेक्स में 300 अंक के उछाल के बूते शेयर बाजार आज 28000 के जादुई आंकड़े को पार करने में सफल रहा, वहीं निफ्टी भी 8650 के करीब पहुंच कर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 292.10 अंक चढ़ कर 28095 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांका निफ्टी 94.45 अंक की बढ़त लेकर 8635 पर बंद हुआ।

घरेलू शेयर बाजारों ने सुस्त शुरुआत के बाद मजबूती पकड़ी। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार होता नजर आया। कारोबार के इस दौरान निफ्टी 8580 के आसपास, जबकि सेंसेक्स 130 अंक तक उछल गया। शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी 8520 के निचे फिसल गया था, जबकि सेंसेक्स भी 27740 के नीचे आ गया था।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारती इंफ्राटेल, एसबीआई, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी, बीएचईएल और और आईसीआईसीआई बैंक 2.5-1.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि डॉ रेड्डीज, एक्सिस बैंक, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील और बजाज ऑटो जैसे दिग्गज शेयरों में 3.3-0.5 फीसदी तक की गिरावट आई है।

मिडकैप शेयरों में एमआरपीएल, इंडियन बैंक, 3एम इंडिया, इलाहाबाद बैंक और एचपीसीएल सबसे ज्यादा 11.5-4.7 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में सुदर्शन केमिकल, मेटालिस्ट फोर्जिन, मैजेस्को, किर्लोस्कर फेरो और जेएमसी प्रोजेक्ट्स सबसे ज्यादा 16.6-13.1 फीसदी तक बढ़े हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो