scriptनिफ्टी ने बनाया नया रिकाॅर्ड, सेंसेक्स भी नए स्तर पर खुला | Nifty opens new record, Sensex opens at new level | Patrika News
बाजार

निफ्टी ने बनाया नया रिकाॅर्ड, सेंसेक्स भी नए स्तर पर खुला

निफ्टी में 28 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। वहीं सेंसेक्स 104 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

Aug 23, 2018 / 09:49 am

Saurabh Sharma

Sensex

निफ्टी ने बनाया नया रिकाॅर्ड, सेंसेक्स भी नए स्तर पर खुला

नर्इ दिल्ली। आज यानी गुरुवार को निफ्टी ने 11600 के स्तर को छूकर नया रिकाॅर्ड कायम कर लिया है। वहीं सेंसेक्स ने भी नए स्तर को पार किया। जहां निफ्टी में 28 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। वहीं सेंसेक्स 104 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में ही जानकारों ने निफ्टी के 11600 के पार होने की भविष्यवाणी कर दी थी।

नए स्तर पर खुला बाजार
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 104 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 38,389 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28 अंक यानि 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 10,599 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो आने वाले घंटों में निफ्टी आैर सेंसेक्स आैर बेहतर स्थिति में पहुंच सकते हैं।

मिडकैप आैर स्माॅलकैप में मामूली बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक उछला है। एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, रियल्टी और पावर शेयरों में खरीदारी का माहौल नजर आ रहा है। हालांकि बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 28,180 के स्तर पर आ गया है।

इन कंपनियों के चढ़े शेयर्स
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, ल्यूपिन, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, सन फार्मा, विप्रो और ओएनजीसी 2.6-0.9 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, ग्रासिम, वेदांता, बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज ऑटो और अदानी पोर्ट्स 2.2-0.7 फीसदी तक लुढ़के हैं।

यहां भी आर्इ मजबूती
मिडकैप शेयरों में जीएसके कंज्यूमर, एबीबी इंडिया, रिलायंस पावर, राजेश एक्सपोर्ट्स और पेज इंडस्ट्रीज 2.4-1.7 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में पीएंडजी, टीवीएस मोटर, नाल्को और अदानी एंटरप्राइजेज 3-1.5 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में मार्कसंस फार्मा, आईटीआई, 63 मूंस टेक, वेलस्पन कॉर्प और सिक्वेंट साइंटिफिक 8.8-7.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में फ्यूचर एंटरप्राइजेज डीवीआर, महानगर गैस, ओके प्ले, एरो ग्रीनटेक और ओरिएंटल वीनियर 8.4-4.6 फीसदी तक टूटे हैं।

Home / Business / Market News / निफ्टी ने बनाया नया रिकाॅर्ड, सेंसेक्स भी नए स्तर पर खुला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो