scriptबिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 11 रुपए सस्ता | Non-subsidized LPG by Low Rs 11 per cylinder | Patrika News
Uncategorized

बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 11 रुपए सस्ता

बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 11 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी है, हवाई जेट ईंधन के दाम में वृद्धि

Jul 01, 2016 / 04:58 pm

युवराज सिंह

gas cylender

gas cylender

नई दिल्ली। हवाई जेट ईंधन (एटीएफ) के दाम में 5.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह लगातार पांचवां महीना है जब इसके दाम बढ़े हैं। हालांकि बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 11 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी है।

तेल कंपनियों ने शुक्रवार को घोषणा की कि दिल्ली में जेट ईंधन की कीमत 2,557.7 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.47 प्रतिशत बढ़कर 49,287.18 रुपये हो गई।

जेट ईंधन की कीमत में पिछले महीने जून में इसके दाम 9.2 प्रतिशत या 3,945.47 प्रतिशत बढ़ाकर 3,945.47 रुपये किये गये थे।

मार्च से पिछले लगातार पांच महीनों में जेट ईंधन की कीमत में 25 प्रतिशत या 9,985 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन जेट र्इंधन अभी भी पेट्रोल और डीजल से सस्ता है।

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 64.76 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 54.70 रुपये प्रति लीटर और जेट ईंधन की कीमत 49.28 रुपये प्रति लीटर है। इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में कमी होने पर सरकार द्वारा घरेलू बाजार में सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में वृद्धि करना रहा है।

Home / Uncategorized / बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 11 रुपए सस्ता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो