कारोबार

अब आपके क्रेडिट-डेबिट कार्ड से नहीं होगी धोखाधड़ी, इस एप से कर सकेंगे ऑन-ऑफ

भुगतान सेवा कंपनी एटम टेक्नोलॉजीज ने धोखाधड़ी रोकने के लिए क्रेडिट-डेबिट कार्ड को ऑन-ऑफ करने वाला एप बनाया है।

नई दिल्लीMar 22, 2018 / 05:40 pm

Manoj Kumar

नई दिल्ली। डिजिटल लेन-देन के दौरान धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भुगतान सेवा कंपनी एटम टेक्नोलॉजीज ने एक ऐसी प्रौद्योगिकी विकसित की है, जिससे डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के बाद ग्राहक कार्ड को स्वयं ऑफ कर सकता है और फिर इस्तेमाल से पहले खुद ऑन कर सकता है। इससे कार्ड कहीं खो जाने पर या उसका डाटा क्लोन कर खाते से पैसे निकाले जाने की आशंका लगभग समाप्त हो जाएगी। कार्ड ऑन-ऑफ करने के लिए ग्राहक मोबाइल एप या चैट और वॉयस वाली बॉट सेवा का इस्तेमाल कर सकता है। इस एप के माध्यम से सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को होगा। इसका मुख्य कारण यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक सबसे ज्यादा बैंकिंग धोखाधड़ी के शिकार होते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कंपनी के साथ मिलकर बनाया एप
एटम टेक्नोलॉजीज की ओर से गुरुवार को जारी बयान में सरकारी आंकड़ों के हवाले से कहा कि 21 दिसंबर 2017 तक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से धोखाधड़ी के 25, 800 मामले सामने आए थे। इन मामलों में ग्राहकों को 179 करोड़ रुपये का चूना लगा है। इस डर से भारतीय ग्राहकों का बड़ा तबका डिजिटल भुगतान को अपनाने से कतरा रहा है। कंपनी का कहना है कि उसने ई-शील्ड नामक यह प्रौद्योगिकी ऑस्ट्रेलियाई प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ मिलकर तैयार की है।
बैंकों की चिंता भी होगी कम
भारत में यह पहली बार होगा, जब ग्राहकों को अपने कार्ड को ऑन-ऑफ करने की स्वतंत्रता मिल जाएगी। एक बार कार्ड ऑफ कर देने पर इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम, पीओएस मशीन या अन्य किसी माध्यम से भी भुगतान नहीं हो सकेगा। एटम टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवांग नेरल्ला ने बताया कि धोखाधड़ी रोकने वाली यह प्रौद्योगिकी एक तरफ लेनदेन का नियंत्रण ग्राहकों के हाथों में सौंपकर उन्हें सशक्त बनाती है तो दूसरी तरफ बैंकों की भी चिंता और जिम्मेदारियां कम करती है। इससे सुरक्षा पर बैंकों की लागत भी कम होती है।

Home / Business / अब आपके क्रेडिट-डेबिट कार्ड से नहीं होगी धोखाधड़ी, इस एप से कर सकेंगे ऑन-ऑफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.