script

हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स में 142 आैर निफ्टी में 46 अंकों की बढ़त

Published: Nov 14, 2018 09:34:05 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी ग्रोथ देखने में आ रही है। मौजूदा समय में बांबे स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 196.03 अंकों की बढ़त के साथ 35340.52 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

business

share market,sensex, economy, work and life, opinion, rajasthan patrika article

नर्इ दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार रौनक देखने को मिल रही है। मंगलवार की बढ़त को कायम रखते हुए सेंसेक्स ने 142 अंकों की बढ़त बनार्इ हुर्इ है। वहीं दूसरी आेर निफ्टी भी 45 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। खास बात ये है कि सेंसेक्स में कल भी शुरूआती बढ़त काफी अच्छी थी लेकिन कुछ देर बात वो बढ़त खत्म हो गर्इ। बुधवार को सेंसेक्स आैर निफ्टी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आइए जानते हैं कि आज सेंसेक्स आैर निफ्टी में किस तरह का कारोबार चल रहा है।

अच्छी बढ़त की आेर शेयर बाजार
बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी ग्रोथ देखने में आ रही है। मौजूदा समय में बांबे स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 196.03 अंकों की बढ़त के साथ 35340.52 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी आेर नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में 52.75 अंकों की बढ़त के साथ 10635.25 अंकों के साथ कारोबार कर रहा है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स आैर निफ्टी में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले थे। अंत में सेंसेक्स 300 आैर निफ्टी 100 से ज्यादा अंकों की बढ़ाेतरी के साथ बंद हुआ था।

ट्रेंडिंग वीडियो