scriptक्रूड में नरमी आैर रुपए की मजबूती से लौटी शेयर बाजार में रौनक, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स अौर निफ्टी | Open share market on green after crude oil price down and rupee up | Patrika News

क्रूड में नरमी आैर रुपए की मजबूती से लौटी शेयर बाजार में रौनक, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स अौर निफ्टी

Published: Oct 12, 2018 09:42:44 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार के शुरूआती दौर में रौनक देखने को मिली। इसका कारण क्रूड आॅयल में नरमी आैर रुपए की मजबूती बताया जा रहा है।

Sensex

क्रूड में नरमी आैर रुपए की मजबूती से लौटी शेयर बाजार में रौनक, हरे निशान पर खुले शेयर बाजार

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार के शुरूआती दौर में रौनक देखने को मिली। इसका कारण क्रूड आॅयल में नरमी आैर रुपए की मजबूती बताया जा रहा है। सेंसेक्स आज 190 अंकों की मजबूती के साथ खुला आैर निफ्टी ने भी छलांग लगाते हुए 90 अंकों की मजबूती के साथ आेपेन हुआ। आपको बता दें कि आज क्रूड आॅयल 81 डाॅलर प्रति बैरल नीचे आ गया है। वहीं रुपए में 29 पैसे की मजबूती देखने को मिली है।

निफ्टी आैर सेंसेक्स में दिख रही मजबूती
रुपए की मजबूती ने शेयर बाजार को एक बार फिर से लौटने का मौका दिया। मौजूदा समय में सेंसेक्स 1.36 फीसदी की मजबूती दिखार्इ दे रही है। वहीं निफ्टी 1.52 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। आंकड़ों की मानें तो सेंसेक्स में 455.96 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 34457.11 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं बात निफ्टी करें तो 147.10 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10381.75 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

स्माॅल एंड मिड कैप में जबरदस्त खरीदारी
स्माॅल कैप आैर मिडकैप की बात करें तो दोनों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसर्इ का स्माॅलकैप 286.08 आैर बीएसर्इ का मिडकैप 361.22 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आॅटो 543.96, बैंक निफ्टी 438.55, बैंक एक्सचेंज 508.04, कैपिटल गुड्स 193.27, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 455.86, एफएमसीजी 199.16 आैर हेल्थकेयर 245.49 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं आर्इटी सेक्टर 64.06 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

क्रूड आॅयल में कटौती आैर रुपया हुआ मजबूत
वहीं दूसरी आेर ओपेक ने ग्लोबल डिमांड ग्रोथ का लक्ष्य घटा दिया है। वहीं यूएस क्रूड इंवेंटरी 60 लाख बैरल बढ़ी है। लिहाजा क्रूड में दबाव देखने को मिला है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 80.5 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी आेर डॉलर के मुकाबले रुपया आज बड़ी बढ़त के साथ खुला है। रुपया आज 29 पैसे मजबूत होकर 73.83 के स्तर पर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपये में कल भी बढ़त दिखी थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 8 पैसे बढ़कर 74.12 के स्तर पर बंद हुआ था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो