scriptमई में यात्री वाहनों की बिक्री में आई गिरावट, FADA ने दी जानकारी | passanger vehicles sale 1 percent fall down in may 2019 | Patrika News

मई में यात्री वाहनों की बिक्री में आई गिरावट, FADA ने दी जानकारी

Published: Jun 14, 2019 04:05:28 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

मई महीने में यात्री वाहनों की बिक्री में आई गिरावट
खुदरा बिक्री मई महीने में एक फीसदी गिरकर 2,51,049 इकाइयों पर रही
वाहन विक्रेताओं के संघ एफएडीए ने यह जानकारी दी

sale of vehicles

मई में यात्री वाहनों की बिक्री में आई गिरावट, FADA ने दी जानकारी

नई दिल्ली। यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मई महीने में एक फीसदी गिरकर 2,51,049 इकाइयों पर रही है। एक वर्ष पहले इसी महीने 2,53,463 वाहनों की बिक्री हुई थी। वाहन विक्रेताओं के संघ एफएडीए (FADA) ने यह जानकारी दी। वाहनों की बिक्री 8.6 प्रतिशत गिरकर 14,07,361 इकाई रही। इसकी तुलना में मई 2018 में 15,40,377 दोपहिया वाहन बेचे गए थे। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 7.8 फीसदी घटकर 62,551 इकाई पर रही जो इससे पिछले वर्ष इसी दौरान 67,847 वाहन थी।


मई में वाहनों की बिक्री में आई गिरावट

मई महीने में तिपहिया वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत गिरकर 50,959 वाहनों पर रही। मई 2018 में यह आंकड़ा 53,108 वाहन था। विभिन्न श्रेणियों में सभी वाहनों की कुल बिक्री 7.5 प्रतिशत गिरकर 17,71,920 इकाई पर रही , जो इससे पिछले वर्ष मई में 19,14,795 वाहन थी।


ये भी पढ़ें: अब अमेजन के साथ मिलकर हर महीने करें अच्छी कमाई, होगा हजारों का फायदा


दोपहिया वाहनों की बिक्री में आई गिरावट

पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट सितंबर, 2001 के बाद सबसे अधिक रही है। उस समय यात्री वाहनों की बिक्री 21.91 फीसदी घटी थी। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के अनुसार मई में सभी प्रमुख खंडों दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन में वाहनों की बिक्री में गिरावट आई।


सियाम के अधिकारी ने दी जानकारी

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘मई में बिक्री की रफ्तार नीचे आई। हालांकि, खुदरा बिक्री का आंकड़ा थोक बिक्री की तुलना में थोड़ा बेहतर है, जिससे पता चलता है कि उद्योग उत्पादन कटौती के कदम उठा रहा है। भंडारण में सुधार किया जा रहा है। हमने पिछले 15 साल में ऐसी सुस्ती नहीं देखी है।’

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो