scriptPC Jewellers के शेयरों में 26 फीसदी की गिरावट, निवेशकों के डूबे 1,000 करोड़ रुपए | PC jewellers Stock dip upto 25 percent | Patrika News

PC Jewellers के शेयरों में 26 फीसदी की गिरावट, निवेशकों के डूबे 1,000 करोड़ रुपए

locationनई दिल्लीPublished: Jul 16, 2018 03:18:57 pm

Submitted by:

manish ranjan

केवल एक दिन में PC Jewellers के शेयर्स में 25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके चलते निवेशकों को 1,000 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।

Indian Currency

44 फीसदी बढ़ा एडवांस टैक्स का भुगतान, लोगों की कमार्इ आैर खर्च में बड़ा इजाफा

नई दिल्ली। देश की दिग्गज कंपनी pc jewellers में निवेशकों का 1,000 करोड़ रुपए डूब गया है। केवल एक दिन में PC Jewellers के शेयर्स में 26 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके चलते निवेशकों को 1,000 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।

क्यों टूटे शेयर

दरअसल कंपनी ने शेयर बायबैक की थी। लेकिन अब कंपनी इस घोषणा से पीछे हटने गई है। इसके चलते पीसी ज्वैलर्स के शेयरों में भूचाल आ गया और वह दिन भर के कारोबार के भीतर 25 फीसदी से अधिक तक टूट गया वहीं दवा कंपनी डॉ रेड्डीज के शेयरों में भी 10 फीसदी तक की गिरावट आई है। पीसी ज्वैलर्स की मार्केट कैप में आई गिरावट के चलते निवेशकों के करीब 1000 करोड़ रुपये डूब गये हैं।

बायबैक का असर

कंपनी ने बीते 10 मई 2018 को 424 करोड़ रुपये के बॉयबैक की घोषणा की थी। कंपनी ने 350 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर इस बॉयबैक की घोषणा की थी, जो कि पिछले दिन की क्लोजिंग प्राइस 209 रुपये के मुकाबले 67 फीसदी के प्रीमियम पर था। जब कंपनी इस बायबैक की घोषणा से मुकड़ी तो कंपनी के शेयर में भूचाल आ गया। दरअसल पीछे हटने वाली बात से निवेशकों के मन में डर बैठ गया और लोगों ने बिकवाली शुरु कर दी। हालंकि कंपनी के नतीजों की बात करें पीसी ज्वैलर्स को वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में 118.28 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसका राजस्व 2103.22 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी ने 2114.50 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी। वहीं, अन्य आय की बात करें तो यह 11.28 करोड़ रुपये के स्तर पर रही थी। हालांकि नजीते सही होने के बावजूद भी शेयर में गिरावट का दौर जारी रहेगा या नही इसपर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 26 फीसदी गिरावट के साथ 88.95 रुपए पर कारोबार करता दिख रहा है। जानकारों का मानना है कि इसका असर कल भी शेयरों पर देखने को मिल सकता है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो