scriptपेट्रोल के दाम 87 आैर डीजल हुअा 76 रुपए पार, 50 पैसे प्रति लीटर अधिक बढ़े दाम | Petrol 87 and Diesel price 76 paise surpassed, 50 paisa increased | Patrika News

पेट्रोल के दाम 87 आैर डीजल हुअा 76 रुपए पार, 50 पैसे प्रति लीटर अधिक बढ़े दाम

Published: Sep 07, 2018 08:44:04 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

आज पेट्रोल की कीमतों में 51 पैसे प्रति लीटर आैर डीजल में 56 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुर्इ है, जिससे देश में पेट्रोल आैर डीजल के दाम नए स्तर पर पहुंच गए हैं।

Petrol-diesel price

पेट्रोल के दाम 87 आैर डीजल के 76 रुपए हुए पार, 50 पैसे प्रति लीटर तक बढ़े दाम

नर्इ दिल्ली। देश के इतिहास में पेट्रोल आैर डीजल के दाम एक दिन में इतने कभी नहीं बढ़े जितने आज बढे हैं। शुक्रवार को पेट्रोल आैर डीजल के दामों में 50 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा बढ़ोतरी की गर्इ है। जिसके बाद पेट्रोल पहली बार 87 रुपए के आंकड़े को पार कर गया है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए प्रति लीटर के स्तर को छू गर्इ है। पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों के बढ़ने का कारण लगातार रुपए की गिरावट, क्रूड आॅयल की कीमतों में इजाफा, क्रूड आॅयल का कम उत्पादन अौर र्इरान के प्रतिबंध को बताया जा रहा है। वहीं दूसरी आेर सरकार की आेर से ड्यूटी कम करने को तैयार नहीं है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज देश में पेट्रोल आैर डीजल की कीमत में कितना इजाफा हुआ है आैर आपके शहर आैर प्रदेश में पेट्रोल आैर डीजल के दाम कितने हो गए हैं।

डीजल की कीमत 56 प्रति लीटर की बढ़ोतरी
आज देश में डीजल की कीमत में अधिकतम 56 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गर्इ। जिसकी वजह से देश में डीजल 76 रुपए प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया। साथ नर्इ दिल्ली में डीजल पहली बार 72 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार गया। आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज नर्इ दिल्ली आैर कोलकाता में 52 प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसकी वजह से नर्इ दिल्ली में डीजल के दाम 72.07 आैर कोलकाता में 74.92 रुपए प्रति लीटर तक दाम आ गए हैं। वहीं मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 56 पैसे की बढ़ोतरी हु्र्इ है। जिसके बाद दोनों शहरों में डीजल के दाम क्रमशः 76.51 आैर 76.17 रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं।

पेट्रोल में 51 प्रति लीटर की बढ़ोतरी
वहीं दूसरी आेर पेट्रोल की कीमतों का भी यही हाल है। आज पेट्रोल में अधिकतम 51 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गर्इ। आज मुंबर्इ में पेट्रोल के दाम 87 रुपए के स्तर को पार कर गया। वहीं नर्इ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए के पास पहुंच गर्इ। आर्इआेसीएल के आंकड़ों पर नजर डालें तो नर्इ दिल्ली आैर मुंबर्इ में पेट्रोल के दाम में 48 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुर्इ। जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमशः 79.99 रुपए आैर 87.39 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 47 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 82.88 रुपए पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी आेर चेन्नर्इ में पेट्रोल की कीमत में 51 पैसा प्रति लीटर के इजाफे के साथ 83.13 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

करीब पांच रुपए बढ़ चुके हैं दाम
अगर पिछले 38 दिनों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो आर्इआेसीएल वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में डीजल के दामों में अधिकतम 4.56 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं। महानगरों की बात की जाए तो नर्इ दिल्ली में डीजल में अब तक 4.25 रुपए प्रति लीटर आैर पेट्रोल में 3.68 रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़ चुके हैं। वहीं कोलकाता में डीजल में 4.34 आैर पेट्रोल में 3.68 रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़े हैं। वहीं बात मुंबर्इ की करें तो डीजल में 4.43 आैर पेट्रोल में 3.63 रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़ाए जा चुके हैं। चेन्नर्इ में सबसे अधिक डीजल में 4.56 आैर पेट्रोल पर 3.87 रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़ चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो