scriptदिल्ली में 70 रुपए से भी कम हुए पेट्रोल के दाम, डीजल में हुई 18 पैसे की कटौती | Petrol and diesel price dropped again Check todays rates in top cities | Patrika News

दिल्ली में 70 रुपए से भी कम हुए पेट्रोल के दाम, डीजल में हुई 18 पैसे की कटौती

locationनई दिल्लीPublished: Dec 24, 2018 09:17:26 am

Submitted by:

manish ranjan

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को भी कटौती हुई है। नई कीमत सुबह 6 बजे से लागू हो चूकी है।

petrol

दिल्ली में 70 रुपए से भी कम हुए पेट्रोल के दाम, डीजम में हुई 18 पैसे की कटौती

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को भी कटौती हुई है। नई कीमत सुबह 6 बजे से लागू हो चूकी है। पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70 रुपए के नीचे आ गई है। तो वहीं डीजल के दामों में 18 पैसे प्रति लीटर तक की कमी हुई है। डीजल की कीमतों में हुई इस कटौती के बाद दिल्ली में डीजल 64 रुपए प्रति लीटर के नीचे आ गया है।

दिल्ली में 70 रुपए के नीचे आए पेट्रोल के दाम

पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही गिरावट के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.86 रुपए प्रति लीटर हो गयी है। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दामों में 21 तक की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 75.48 रुपए तक हो गए हैं। अब बात अगर देश के दूसरे महानगरों की जाए तो कोलकाता में पेट्रोल 71.96 रुपए प्रति लीटर तक बिक रहा है। जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद यहां पेट्रोल की कीमत 72.48 रुपए प्रति लीटर तक हो गई है।

इतने घटे डीजल के दाम

अब बात अगर डीजल के दामों की जाए तो डीजल के दामों में 18 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती हुई है। जिसके बाद दिल्ली में डीजल 63.83 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है। वहीं 18 पैसे की कटौती के बाद मुबंई में डीजल के भाव 66.79 प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि कोलकाता और चेन्नई में डीजल क्रमश: 65.59 और 67.38 रुपए प्रति लीटर तक बिक रहा है।

देश के अन्य शहरों में भी कम हुए दाम

इन चार महानगरों के अलावा देश के अन्य शहरों में भी पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कटौती देखने को मिली है। राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश के कर्इ जिलों में पेट्रोल आैर डीजल के दाम में महानगरों ज्यादा कटौती हुर्इ है। नीचे दी गर्इ टेबल में आप जान सकते हैं कि आपके शहर आज पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कितने हो गए हैं।
शहरपेट्रोल के दाम (रुपए में)डीजल के दाम (रुपए में)
नर्इ दिल्ली69.8663.83

कोलकाता71.96

65.59
मुंबर्इ75.48

66.79
चेन्नर्इ72.48

67.38
जयपुर70.1765.79
जोधपुर7.5266.12
उदयपुर71.1966.74
अलवर70.4966.06
इंदौर73.0165.19
बनारस69.9263.40
लखनऊ69.7063.15
नाेएडा69.7163.15
गाजियाबाद69.7063.14
गुड़गांव70.8763.89
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो