scriptकच्चे तेल में तेजी का दौर जारी, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी के आसार | Petrol diesel cost to be high amidst increase in crude oil prices | Patrika News

कच्चे तेल में तेजी का दौर जारी, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी के आसार

locationनई दिल्लीPublished: Apr 07, 2019 08:38:29 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

इस साल 34 फीसदी तक बढ़ा ब्रेंट क्रुड का दाम।
पिछले दो सप्ताह में ही 3.56 फीसदी की आई तेजी।
अपनी जरूरत का 80 फीसदी मांग आयात से पूरा करता है भारत।

Petrol Diesel

कच्चे तेल में तेजी का दौर जारी, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी के आसार

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम में रविवार को गिरावट दर्ज की गई, मगर आने वाले दिनों में राहत मिलने की गुंजाइश कम है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव तकरीबन पांच महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया है, जो नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। ब्रेंट क्रूड के दाम में इस साल अबतक 34 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले दो सप्ताह में ब्रेंट क्रूड के दाम में 3.65 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसका असर आने वाले दिनों में देखा जा सकता है।


अपनी कुल खपत का 80 फीसदी मांग आयात से पूरी करता है भारत

दरअसल, भारत अपनी तेल की खपत की 80 फीसदी जरूरतों की पूर्ति आयात से करता है, इसलिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में चढ़ाव-उतार के अनुसार तय होता है। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज ( ICE ) पर ब्रेंट क्रूड के जून डिलीवरी अनुबंध का भाव एक दिन पहले के मुकाबले करीब एक डॉलर यानी 1.46 फीसदी तेजी के साथ 70.41 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान 70.48 डॉलर प्रति बैरल का ऊंचा स्तर रहा।


ओपेके द्वारा कटौती के बाद कच्चे तेल में लगातार आ रही तेजी

इससे पहले 12 नवंबर, 2018 को ब्रेंट क्रूड का भाव 71.88 डॉलर तक उछलने के बाद 70.12 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। हालांकि 26 दिसंबर, 2018 को ब्रेंट क्रूड का भाव लुढ़ककर 49.93 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया। अमरीका लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट ( Wti ) का मई डिलीवरी अनुबंध बीते शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.17 डॉलर यानी 1.88 फीसदी तेजी के साथ 63.27 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जोकि नवंबर के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो