scriptचार दिन बाद सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, दिल्ली में सबसे ज्यादा कटौती | Petrol diesel price 28 July 2018: Price cut in all cities | Patrika News

चार दिन बाद सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, दिल्ली में सबसे ज्यादा कटौती

locationनई दिल्लीPublished: Jul 28, 2018 08:44:22 am

Submitted by:

Manoj Kumar

28 जुलाई 2018 को पेट्रोल-डीजल के रेट: शनिवार को देश के चारों महानगरों में चार दिन बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती दर्ज की गई।

पेट्रोल डीजल

चार दिन बाद सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, दिल्ली में सबसे ज्यादा कटौती

नई दिल्ली। चार दिनों से स्थिर चल रहे पेट्रोल-डीजल के दामों में शनिवार 28 जुलाई 2018 को कटौती हुई। शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा कटौती हुई। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 07 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई और यह घटकर 76.16 रुपए प्रति लीटर हो गया। उधर डीजल में भी सबसे ज्यादा 10 पैसे की कटौती हुई और यह घटकर 67.62 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी रहने के कारण देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आ रही है। यही कारण है कि सरकारी तेल कंपनियां लगातार कीमतों में कटौती कर रही हैं। इससे आम आदमी को राहत मिल रही है।
ये है अन्य शहरों के हाल

यदि देश के अन्य शहरों की बात की जाए तो सभी जगहों पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती दर्ज की गई है। शनिवार को देश की कारोबारी राजधानी कहे जाने वाले कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 05 पैसे की कटौती हुई। कोलकाता में पेट्रोल अब 79.05 रुपए प्रति लीटर हो गई है। डीजल 07 पैसे की कटौती के बाद घटकर 70.37 रुपए प्रति लीटर हो गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 07 पैसे की कटौती के बाद 83.61 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 10 पैसे की कटौती के बाद घटकर 71.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में शनिवार को सबसे कम कटौती हुई। यहां पेट्रोल 02 पैसे घटकर 79.16 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल 06 पैसे की कटौती के बाद 71.46 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल का रेट (कीमत रुपए प्रति लीटर में हैं)

शहरकटौतीनया रेट
दिल्ली07 पैसे76.16
कोलकाता05 पैसे79.05
मुंबई07 पैसे83.61
चेन्नई02 पैसे79.16
देश के चार महानगरों में डीजल का रेट (कीमत रुपए प्रति लीटर में हैं)
शहरकटौतीनया रेट
दिल्ली10 पैसे67.62
कोलकाता07 पैसे70.37
मुंबई10 पैसे71.79
चेन्नई06 पैसे71.46
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो