कारोबार

दो दिनों की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 50 पैसे तक की हो चुकी है वृद्घि

आर्इआेसीएल की वेबसाइट पर देश के चार महानगरों की बात करें तो डीजल पर 9 पैसा आैर पेट्रोल पर 10 पैसा प्रति लीटर तक के दाम दाम बढ़े हैं।

Aug 24, 2018 / 07:17 am

Saurabh Sharma

दो दिनों की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 50 पैसे तक की हो चुकी है वृद्घि

नर्इ दिल्ली। देश में र्इद आैर उसके एक बाद यानि दो दिनाें तक पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में राहतम मिलने के बाद देश के लोगों को शुक्रवार को एक बार फिर से बढ़ती कीमतों का कहर झेलना पड़ेगा। आज यानि शुक्रवार काे पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इसका मुख्य कारण क्रूड आॅयल की कमी आैर र्इरान पर लगा प्रतिबंध बताया जा रहा है। आर्इआेसीएल की वेबसाइट पर देश के चार महानगरों की बात करें तो डीजल पर 9 पैसा आैर पेट्रोल पर 10 पैसा प्रति लीटर तक के दाम दाम बढ़े हैं। आपको बता दें कि 15 अगस्त के बाद से पेट्रोल आैर डीजल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्घि हो चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको अपने शहर में पेट्रोल आैर डीजल के दाम की कितनी कीमत चुकानी होगी।

10 पैसे तक बढ़े दाम
शुक्रवार को को आर्इआेसीएल की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोल के दामों में 10 पैसे प्रति लीटर की वृद्घि हुर्इ है। चार महानगरों में से नर्इ दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल के दाम में 9 पैसे की वृद्घि के साथ 77.67 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं। वहीं कोलकाता, मुंबर्इ में पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसा प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। जिसके बाद से कोलकाता में पेट्रोल के दाम 80.61, मुंबर्इ में 85.09 रुपए हो गए हैं। वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुर्इ है। जिसके बाद वहां पर पेट्रोल के दाम 80.69 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं।

9 पैसे बढ़े पेट्रोल के दाम
वहीं डीजल के दाम में भी र्इद के बाद अब वृद्घि हुर्इ है। चारों महानगरों में डीजल के दाम में अधिकतम 9 पैसे प्रति लीटर की वृद्घि हुर्इ है। नर्इ दिल्ली से बात शुरू करें तो यहां पर 8 पैसे प्रति की वृद्घि हुर्इ है। जिसके बाद यहां पर डीजल के दाम 69.18 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुके हैं। वहीं कोलकाता में डीजल के दाम 72.02 रुपए, मुंबर्इ में 73.44 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुके हैं। चेन्नर्इ मेे डीजल के दाम में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुर्इ है। जिसके बाद यहां पर डीजल के दाम 73.08 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुके हैं।

15 अगस्त के बाद से 50 पैसे तक बढ़ गए दाम
15 अगस्त के बाद से देश में लगातार पेट्रोल आैर डीजल के दामों में लगातार वृद्घी हो रही है। अगर बात नर्इ दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल आैर डीजल दोनों में 46 पैसे प्रति लीटर तक वृद्घि हो चुकी है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल पर 52 पैसे प्रति लीटर आैर डीजल में 48 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़ चुके हैं। बात मुंबर्इ की करें तो पेट्रोल पर 47 पैसे प्रति लीटर आैर डीजल पर 50 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़े हैं। वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल आैर डीजल में 50 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़ गए हैं।

 

Home / Business / दो दिनों की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 50 पैसे तक की हो चुकी है वृद्घि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.