scriptलगातार दूसरे दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं आज की दरें | petrol diesel price today 03 august 2018 price hikes for 2nd day | Patrika News

लगातार दूसरे दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं आज की दरें

locationनई दिल्लीPublished: Aug 03, 2018 08:55:50 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

तेल कंपनियों ने आज (3 अगस्त 2018) पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे तक आैर डीजल की कीमतो में 11 पैसे तक की बढ़ोतरी की है।

Petrol Diesel

लगातार दूसरे भी दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, ये आज की दरें

नर्इ दिल्ली। पिछले दिन यानी गुरूवार को पेट्रोल-डीजल के दामाें में बढ़ोतरी के बाद आज एक बार फिर लगातार दूसरे दिन इजाफा देखने को मिला है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ये बढ़ोतरी पूरे देश में की गर्इ है। तेल कंपनियों ने आज (3 अगस्त 2018) पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे तक आैर डीजल की कीमतो में 11 पैसे तक की बढ़ोतरी की है।


क्या हैं आज पेट्रोल की नर्इ दरें
सबसे पहले पेट्रोल की बढ़ी हुर्इ कीमतों की बात करें तो आज राजधानी नर्इ दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लोगों को 76.50 रुपये प्रति लीटर खर्च करना होगा। जबकि इसके पहले गुरूवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 76.43 रुपये प्रति लीटर था। कोलकाता में आज पेट्रोल का दाम 79.33 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 79.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है। आर्थिक राजधानी मुंबर्इ की बात करें तो यहां भी आज पेट्रोल का दाम 83.87 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 83.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि चेन्नर्इ में पेट्रोल का दाम 79.45 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 79.47 रुपये हुआ है।


11 पैसे तक बढ़े डीजल के दाम
बात डीजल की कीमतों की करें तो तेल कंपनियों ने इसमें भी आज 11 पैसे तक बढ़ोतरी की है। राजधानी दिल्ली में आज डीजल का दाम 67.93 से बढ़कर 68.02 रुपये प्रति लीटर से हो गया है। डीजला की कीमतों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला कोलकाता में भी देखने को मिला। कोलकाता में आज एक लीटर डीजल के लिए लोगों को 70.69 रुपये प्रति लीटर की जगह 70.80 रुपये देना होगा। मुंबर्इ में भी आज डीजल की कीमतों में 9 पैसे का इजाफा हुआ है जिसके बाद यहां एक लीटर डीजल का भाव 72.12 से बढ़कर 72.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नर्इ में आज एक लीटर डीजल का दाम 71.85 रुपये लीटर है। जो कि पिछले दिन 71.79 रुपये प्रति लीटर था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो