script

मुंबर्इ में 90 रुपए के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचा पेट्रोल, देशभर में आज फिर बढ़े तेल के दाम

locationनई दिल्लीPublished: Sep 24, 2018 09:02:39 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

अार्थिक राजधानी मुंबर्इ में पहली बार रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचते हुए पेट्रोल 90 रुपए प्रति लीटर के पार चला गया है। तेल कंपनियों ने अाज (सोमवार) चार महानगरों में पेट्रोल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर तक आैर डीजल के दाम में 06 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है।

Petrol Diesel

मुंबर्इ में 90 रुपए के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचा पेट्रोल, देशभर में आज फिर बढ़े तेल के दाम

नर्इ दिल्ली। करीब डेढ़ माह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर सोमवार को भी देखने को मिला। तेल कंपनियों ने सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमताें में इजाफा किया है। इसके साथ ही अार्थिक राजधानी मुंबर्इ में पहली बार रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचते हुए पेट्रोल 90 रुपए प्रति लीटर के पार चला गया है। तेल कंपनियों ने अाज (सोमवार) चार महानगरों में पेट्रोल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर तक आैर डीजल के दाम में 06 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है।

https://twitter.com/hashtag/Delhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

मुंबर्इ में 90 रुपए प्रति लीटर के रिकाॅर्ड स्तर पर पेट्रोल
मुंबर्इ में पेट्रोल के दाम में आज 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गर्इ है जिसके बाद आज यहां पेट्रोल 90.08 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं डीजल के दाम में भी यहां 05 पैसे की बढ़ोतरी हुर्इ है। मुंबर्इ में आज डीजल 78.58 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड के मुताबिक दिल्ली में पेट्राेल का नया दाम 82.72 रुपए प्रति लीटर आैर डीजल का नया दाम 74.02 रुपए प्रति लीटर पर जा पहुंचा है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में आज 10 पैसे की बढ़ोतरी की गर्इ है जिसके बाद आज पेट्रोल यहां 84.44 रुपए प्रति लीटर आैर डीजल 05 पैसे बढ़कर 75.87 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। चार महानगरों में सबसे अधिक बढ़ोतरी चेन्नर्इ में देखने को मिली है। चेन्नर्इ में आज पेट्रोल के दाम में 12 पैसे का इजाफा किया गया है जिसके बाद यहां पेट्रोल 85.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं चेन्नर्इ में डीजल की बात करें तो इसमें 6 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। चेन्नर्इ में आज डीजल 78.26 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।


डेढ़ माह से देश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
गौरतलब है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। तेल की कीमताें में इस भारी इजाफे के मुख्यतः दो कारण बताए जा रहे हैं। दरअसल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आग लगी हुर्इ है वहीं डाॅलर के मुकाबले रुपए में लगातार कमजोरी देखने को मिल रही है। बताते चलें की वर्तमान में केंद्र सरकार पेट्रोल पर 19.48 रुपए प्रति लीटर आैर डीजल पर 15.33 रुपए प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी वसूलती है। वहीं सभी राज्य अपने हिसाब से इसपर वैट भी वसूलते हैं। देशभर में पेट्रोल पर सबसे अधिक वैट मुंबर्इ में वसूला जाता है। मुंबर्इ में एक लीटर पेट्रोल पर 39.12 फीसदी वैट वसूला जाता है। वहीं डीजल पर सबसे अधिक वैट तेलंगाना में वसूला जाता हैै। यहां डीजल पर 26 फीसदी टैक्स वसूला जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो