scriptलगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का हाल | Petrol Diesel Price Update 12 August 2018: Price Up in all cities | Patrika News

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का हाल

locationनई दिल्लीPublished: Aug 12, 2018 08:48:16 am

Submitted by:

Manoj Kumar

पेट्रोल-डीजल भाव समाचार: रविवार 12 अगस्त 2018 को देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली। इससे उलट राजस्थान की राजधानी जयपुर में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

Petrol Diesel Price

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का हाल

नई दिल्ली। चार दिनों तक स्थिरता के बाद रविवार 12 अगस्त 2018 को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली। रविवार को पेट्रोल के दामों में 10 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई, वहीं डीजल के दामों में देश के चारों महानगरों में 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल-डीजल की कीमतें बीते काफी समय से उच्चतम स्तर पर चल रही हैं। शनिवार को पेट्रोल-डीजल बीते दो माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। बीते करीब एक माह में यह पहला मौका है जब पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती के मुकाबले बढ़ोतरी ज्यादा हुई है। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से महंगा बढ़ने की आशंका बनी हुई है।
ये रहे आज के भाव

देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 10 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 77.23 रुपए प्रति लीटर हो गया जबकि डीजल 14 पैसे बढ़कर 68.71 रुपए प्रति लीटर हो गया। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 09 पैसे बढ़कर 80.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल 14 पैसे बढ़कर 71.55 रुपए प्रति लीटर हो गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 10 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 84.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 14 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 72.94 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 09 पैसे बढ़कर 80.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल 14 पैसे बढ़कर 72.57 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
जयपुर में बड़ी गिरावट

देश के चारों महानगरों में बढ़ोतरी के उलट राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जयपुर में पेट्रोल की कीमतों में 84 पैसे और डीजल की कीमतों में 73 पैसे की गिरावट हुई है। इस गिरावट के साथ जयपुर में पेट्रोल अब 79.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 72.96 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो