script2 रुपये तक सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, सरकार ने घटाई एक्साइज ड्यूटी | Petrol Diesel price will cut by 2 rs | Patrika News

2 रुपये तक सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, सरकार ने घटाई एक्साइज ड्यूटी

locationनई दिल्लीPublished: Oct 03, 2017 08:00:07 pm

Submitted by:

manish ranjan

पेट्रोल- डीजल पर दो रुपए प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी घटा दी गई है।

PETROL
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम से चितिंत सरकार ने आखिरकार ग्राहकों को राहत दे दी है। मंगलवार को पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर घटा दी है। नई दरें आधी रात से लागू हो जाएंगी। बता दें कि साल 2014 से अब तक केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 126 फीसदी बढ़ा दी है। वहीं, डीजल पर लगने वाली ड्यूटी में 374 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। एक्साइज ड्यूटी कम न होने की वजह से ही आम आदमी को तेल कीमतें कम होने का फायदा नहीं पा रहा था। 2014 में कच्चे तेल के दाम 120 डालर प्रति बैरल थे और इनके 30 डालर तक गिरने से सरकार का आयात शुल्क से होने वाला राजस्व एक चौथाई रह गया था लिहाजा सरकार ने पेट्रोल पर 14 फीसदी उत्पाद शुल्क के साथ-साथ 15 रुपए प्रति लीटर का टैक्स लगा दिया, जबकि डीजल पर यह टैक्स 14 प्रतिशत उत्पाद शुल्क के अलावा 5 रुपए प्रति लीटर है।

3 साल के हाई पर कीमतें

एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से मुंबई-दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 3 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत करीब 80 रुपए और दिल्ली में 70.88 रुपए प्रति लीटर तक हो गई हैं। वहीं, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें 73.48 रुपए प्रति लीटर और 73.62 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं डीजल की कीमत दिल्ली में 59.14 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 62.82 रुपए प्रति लीटी, कोलकाता में 61.80 रुपए और चेन्नई में 62.30 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।
11 बार बदली कीमतें
तीन साल में पेट्रोल-डीजल पर इसके पहले एक्साइज ड्यूटी में 11 बार बदलाव हुए। 1 अप्रैल 2014 को डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3.56 रुपए प्रति लीटर थी जो 380 फीसदी की वृद्धि के साथ 17.33 रुपए पर पहुंच चुकी है। 1 अप्रैल 2014 को पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.48 रुपए प्रति लीटर थी जो 120 फीसदी की ग्रोथ के साथ 21.48 रुपए पर पहुंच गई है। केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी से 77982 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी जो 2016-17 में बढ़कर 242691 रुपए हो गई। इस दौरान वैट एवं सेल्स टैक्स से राज्यों की कमाई 129045 करोड़ रुपए से बढ़कर 166378 करोड़ रुपए हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो