scriptअगर पेट्रोल-डीजल पहुंचा 100 रुपए के पार तो बंद हाे जाएंगे देशभर के पेट्रोल पंप | Petrol may shutdown if petrol price hikes upto 100 rs per litre | Patrika News

अगर पेट्रोल-डीजल पहुंचा 100 रुपए के पार तो बंद हाे जाएंगे देशभर के पेट्रोल पंप

locationनई दिल्लीPublished: Sep 22, 2018 08:54:26 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा कि यदि दरें 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच जाती है तो देशभर के पेट्रोल पंप बंद हो सकते

Petrol Pump

100 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल-डीजल तो बंद हाे जाएंगे देशभर के पेट्रोल पंप

नर्इ दिल्ली। देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। जानकारों का मानना है कि रुपए में कमजोरी आैर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से लोगों को पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों से दो-चार होना पड़ रहा है। कयास लगाया जा रहा है तेल की कीमतों में एेसे ही इजाफा होता रहा तो जल्द ही पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर के पार भी जा सकती हैं। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर कर्इ तरह की बातें भी तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन मैसेज में एक बात का दावा किया जा रहा है कि जिस दिन पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच जाएंगी, उस दिन देशभर के पेट्रोल पंप बंद हो जाएंगे। आखिर क्या है इस बात की सच्चार्इ? क्या सच में पेट्रोल की कीमतें 100 के पार जाती हैं तो देशभर के पेट्रोल पंप बंद हो जाएंगे? आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।


क्या है पूरा मामला
दरअसल पेट्रोल पंप पर मशीनों में तीन काॅलम होते हैं। इसमें से सबसे पहले काॅलम से आपको ये पता चलता है कि कितने रुपए का पेट्रोल-डीजल भरा गया है। दूसरा काॅलम ये दर्शाता है कि कितने लीटर पेट्रोल-डीजल गाड़ी में भरा गया है। आैर तीसेर यानी की आखिरी काॅलम में ये दर्शाता है कि पेट्रोल-डीजल की दर क्या है। वायरल मैसेज में सवाल इसी तीसरे काॅलम को लेकर है। मैसेज में कहा जा रहा है कि इस काॅलम में केवल चार डिजिट की ही जगह होती है आैर एेसे में यदि पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर होती है तो रेट पांच डिजिट के होंगे आैर वो इसमें दिखार्इ नहीं देगा। मान लीजिए की पेट्रोल की कीमत 99 रुपए 98 पैसे है। एेसे में इस काॅलम में जो रेट दिखार्इ देगा वो 9998 होगा। यदि यही रेट 100 रुपए प्रति लीटर हो जाता है तो ये कीमत तीसरे काॅलम में नहीं दिखार्इ देगी। क्योंकि यहां पांच अंकों के लिए जगह की जरूरत होगी।


क्या सच में बंद हो जाएंगे पेट्रोल पंप?
इसपर पेट्रोलियम एसोसिएशन का कहना है कि ये परेशानी जरूर सामने आ सकती है, लेकिन जल्द ही इसका कोर्इ वैकल्पिक समाधान निकाला जा सकता है। पेट्रोलियम एसोसिएशन का कहना है पेट्रोल-डीजल की दरों के बारे में ग्राहकों को जानकारी देना जरूरी है। हां, इसका मतलब ये नहीं है कि इन मशीनों से तेल नहीं निकलेगा। मशीन में दरों की जानकारी फीड करने के बाद मशीन उसी हिसाब से काम करेगी। इसके लिए निश्चित ही कोर्इ इंतजाम कर दिया जाएगा। पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कुछ लोगों का कहना है कि अभी तक तो काम चल रहा है आैर जब एेसी नौबत आएगी तब इसे देखा जाएगा। कुछ ग्राहकों को भी इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति दिखार्इ दे रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो