script

Petrol Diesel Price Today: 1 साल के उच्चतम स्तर पर पेट्रोल के दाम, डीजल के कीमतें स्थिर

locationनई दिल्लीPublished: Nov 25, 2019 09:32:03 am

Submitted by:

manish ranjan

1 साल में सबसे महंगा हुआ पेट्रोल, लगातार चौथे दिन बढे दाम
डीजल की कीमतों में बदलाव नही

petrol.jpeg

petrol diesel price today

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में वृद्धि होने से पेट्रोल की कीमत एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 74.66 रुपये हो गया है, दिल्ली में पेट्रोल के दाम का का ऊंचा स्तर 25 नवंबर 2018 को था जब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 74.84 रुपये प्रति लीटर था। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को फिर पेट्रोल की कीमत दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 12 पैसे जबकि चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी, हालांकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया।
लगातार चौथे दिन बढे दाम

पेट्रोल के दाम में लगातार चौथे दिन वृद्धि हुई है। इन चार दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 46 पैसे लीटर महंगा हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.66 रुपये, 77.34 रुपये, 80.32 रुपये और 77.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव 25 नवंबर 2018 को क्रमश: 74.84 रुपये, 76.82 रुपये, 80.38 रुपये और 77.69 रुपये प्रति लीटर था। डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.73 रुपये, 68.14 रुपये, 68.94 रुपये और 69.47 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंच मार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव में इस महीने करीब तीन डॉलर प्रति बैरल की वृद्धि हुई है।
ये है कारण

कच्चा तेल उत्पादक व निर्यातक देशों का समूह ओपेक द्वारा तेल के उत्पादन में कटौती आगे जारी रखने की सहमति की संभावनाओं से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी का रुख बना रह सकता है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम बढ़ने से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो