scriptतीन दिन बाद 16 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की दरों में भी 10 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती | petrol price slashed by 16 paise diesel gets cheaper upto 10 paise | Patrika News

तीन दिन बाद 16 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की दरों में भी 10 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती

locationनई दिल्लीPublished: May 09, 2019 07:57:49 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

चार दिनों तक स्थिर रहा था डीजल का भाव।
तीन दिनों पेट्रोल की दरों में भी नहीं किया गया था कोई बदलाव।
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी, लेकिन ट्रेड वॉर के चलते चिंता बरकरार।

Petrol Diesel

तीन दिन बाद 16 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की दरों में भी 10 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती

नई दिल्ली। डीजल की की कीमतों में लगतार 4 दिनों तक कोई बदलाव नहीं होने के बाद आज (गुरुवार ) 10 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई है। पेट्रोल की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ( IOCL ) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 16 पैसे प्रति लीटर तक की गिरावट देखने को मिली है। इसके पहले लगातार तीन दिनों तक पेट्रोल की कीमतों को स्थिर रखा गया था। बीते दिन यानी बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी जारी रही। हालांकि, ट्रेड वॉर को लेकर चिंता बरकरार नजर आ रही है। आइए जानते है कि आज की कटौती के बाद पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें क्या हैं।

यह भी पढ़ें – ये है कमाई करने का शानदार मौका! आज ही करेंगे शुरुआत तो ऐसे मिलेंगे 49 लाख रुपए

डीजल की कीमतों में 10 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती

सबसे पहले डीजल की कीमतों की बात करें आज इसमें अधिकतम 10 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती देखने को मिली है। आज डीजल की कीमतों में सबसे अधिक कटौती राजधानी दिल्ली में हुई है। दिल्ली में आज डीजल का भाव 10 पैसे घटकर 66.56 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है। कोलकाता की बात करें तो इसमें भी आज 8 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है, जिसके बाद आज यहां डीजल का नया भाव 68.32 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई और चेन्नई में आज डीजल के भाव में 7-7 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। इसके साथ ही आज मुंबई और चेन्नई में डीजल का नया भाव क्रमश: 69.74 और 70.36 रुपए प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें – साल 2025 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार होगा भारत का एविएशन इंडस्ट्री

16 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ पेट्रोल

गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में भी 16 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती हुई है। दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 16 पैसे प्रति लीटर घटकर 72.84 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है। कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमतों में कुल 16 पैसे की कटौती हुई है, जिसके बाद आज यहां नई दरें 74.88 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में आज पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे की ही कटौती हुई। मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 78.44 रुपए खर्च करने होंगे। चेन्नई की बात करें तो यहां भी पेट्रोल की दरों में 16 पैसे की कटौती हुई है। चेन्नईवासियों को आज एक लीटर पेट्रोल के लिए कुल 75.63 रुपए खर्च करने होंगे।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो