scriptतीसरी तिमाही में 600 करोड़ के पार पहुंचा पीरामल इंटरप्राइजेज का मुनाफा | piramal enterprises profit increase with 603 crore rupee in jan | Patrika News

तीसरी तिमाही में 600 करोड़ के पार पहुंचा पीरामल इंटरप्राइजेज का मुनाफा

Published: Jan 28, 2019 06:03:34 pm

Submitted by:

manish ranjan

देश की सबसे बड़ी दवा बनाने वाली कंपनी पीरामल एंटरप्राइजेज का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2018 में समाप्त तीसरी तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 603.27 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

piramal

तीसरी तिमाही में 600 करोड़ के पार पहुंचा पीरामल इंटरप्राइजेज का मुनाफा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दवा बनाने वाली कंपनी पीरामल एंटरप्राइजेज का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2018 में समाप्त तीसरी तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 603.27 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। दवा कारोबार और वित्तीय सेवा कारोबार में मजबूत प्रदर्शन की बदौलत मुनाफे में यह तेजी दर्ज की गई है।


पिछली तिमाही के मुकाबले 23 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

आपको बता दें कि इस कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही में 490.47 करोड़ रुपए था। वहीं, पीरामल कंपनी ने शेयर बाजार में सूचना देते हुए बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन से एकीकृत आय बढ़कर 3,489.08 करोड़ रुपए हो गई। 2017-18 की तीसरी तिमाही में उसकी आय 2,858.36 करोड़ रुपए थी।


अजय पीरामल ने दी जानकारी

कंपनी के चेयरमैन अजय पीरामल ने कहा, कारोबारी माहौल में उतार-चढ़ाव के बावजूद हमने तिमाही के दौरान लगातार मजबूत प्रदर्शन को बनाए रखा। उन्होंने कहा कि वित्तीय सेवा और दवा कारोबार की बदौलत हमारा शुद्ध मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 603 करोड़ रुपए और आय 22 फीसदी बढ़कर 3,489 करोड़ रुपए हो गई।


बैंकों से मिलती है पर्याप्त नकदी

पीरामल ने कहा, हमारे समूह की विश्वसनीयता, बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड और मजबूत बैलेंस शीट हमें बैंकों और म्युचूअल फंडों से पर्याप्त मात्रा में नकदी प्राप्त करने में सक्षम बनाती है जबकि पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में नकदी का संकट है। हमारा कुल कर्ज वितरण (लोन बुक) 45 प्रतिशत बढ़कर 55,255 करोड़ रुपए हो गया है।


तीसरी तिमाही में बढ़ी शुद्ध बिक्री

वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में वित्तीय सेवा कारोबार के लिए शुद्ध बिक्री बढ़कर 1,841 करोड़ रुपए हो गई। इससे एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,316 करोड़ रुपए था। इस दौरान दवा कारोबार 1,022 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,156 करोड़ रुपए हो गया।

(ये कॉपी भाषा से ली गई है।)

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो