scriptपीएनबी ने Q2 के जारी किए नतीजे, 507 करोड़ रुपए बढ़ा प्रॉफिट, NPA में भी हुआ इजाफा | PNB declare Q2 results in current financial year | Patrika News

पीएनबी ने Q2 के जारी किए नतीजे, 507 करोड़ रुपए बढ़ा प्रॉफिट, NPA में भी हुआ इजाफा

locationनई दिल्लीPublished: Nov 05, 2019 03:49:08 pm

Submitted by:

manish ranjan

पीएनबी ने दूसरी तिमाही के जारी किए नतीजे
बैंक की कुल प्रोविजनिंग 45 फीसदी की दर से बढ़ी है

pnb

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने खाताधारकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है। बैंक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ग्राहकों से कहा है कि एक स्पाईवेयर है जो कि बिना जानकारी के खातेधारकों के डाटा को चोरी कर रहा है। ऐसे में खाताधारकों को अपने पासवर्ड और पिन की जानकारी को बदल देना चाहिए।

नई दिल्ली। देश के सरकारी बैंक पीएनबी ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में 507.06 करोड़ रुपये रहा है। पीएनबी ने मंगलवार को अपने तिमाही परिणामों की घोषणा की है।


बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में 4,532.35 करोड़ रुपये का बड़ा घाटा हुआ था। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 15,556.61 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14,035.88 करोड़ रुपये थी।


16.76 फीसदी रहा एनपीए

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) मौजूदा वित्त वर्ष 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल कर्ज की 16.76 फीसदी रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 17.16 फीसदी थी। फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान आलोच्य तिमाही में घटकर 3,253.32 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2018-19 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 7,733.27 करोड़ रुपये रहा था।


प्रोविजनिंग में हुआ इजाफा

आपको बता दें कि बैंक की कुल प्रोविजनिंग में काफी इजाफा हुआ है। इस बार बैंक की कुल प्रोविजनिंग 45 फीसदी की दर से बढ़ी है। वहीं सितंबर तिमाही के लिए बैंक ने कुल 2,928.9 करोड़ रुपये के प्रोविजंस किए हैं। इसके अलावा बैंक ने जून तिमाही में बैंक की कुल प्रोविजनिंग 2,023.3 करोड़ रुपये थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो