scriptडॉलर में कमजोरी से औद्योगिक धातुओं के दाम तेज, भारत को फायदा | Prices of industrial metals faster after weakness in dollar | Patrika News

डॉलर में कमजोरी से औद्योगिक धातुओं के दाम तेज, भारत को फायदा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 09, 2018 01:31:59 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी रहने की संभावना जाहिर किए जाने से भी धातुओं के दाम को सपोर्ट मिला है।

Steel

डॉलर में कमजोरी से औद्योगिक धातुओं के दाम तेज, भारत को फायदा

नई दिल्ली। विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार में औद्योगिक धातुओं में तेजी का सिलसिला जारी रहा। सभी औद्योगिक धातुओं यानी बेस मेटल की कीमतों में बढ़त देखी गई। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी रहने की संभावना जाहिर किए जाने से भी धातुओं के दाम को सपोर्ट मिला है। बाजार के जानकारों के अनुसार, डॉलर में आई कमजोरी और चीन में आर्थिक गतिविधियों में सुधार लाने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे उपायों के कारण औद्योगिक धातुओं में तेजी आई है।
आस्ट्रेलिया की कंपनी में हड़ताल से भी बढ़े दाम

इस बीच आस्ट्रेलिया स्थित अल्कोआ कंपनी में कामगारों और सरकार के बीच बातचीत एक नतीजे पर नहीं पहुंचने के कारण हुई हड़ताल के कारण एल्यूमीनियम में तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। एक कमोडिटी विशेषज्ञ ने बताया कि जापानी करेंसी येन में आई मजबूती से डॉलर में गिरावट आई जिससे बेस मेटल को सपोर्ट मिला। चीन में जो आर्थिक आंकड़े आए हैं वे काफी सकारात्मक हैं इसलिए मेटल का सपोर्ट मिल रहा है।
शुरुआती कारोबार में रुपए में 15 पैसे की मजबूती

शुरुआती कारोबार में पूर्वाह्न् 10.44 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर तांबा का अगस्त वायदा 4.80 रुपए यानी 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 422.80 रुपए प्रति किलो था, जबकि इससे पहले 423.15 रुपए प्रति किलो तक का उछाल देखा गया। जस्ता में 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 181.70 रुपए प्रति किलो और एल्यूमीनियम में 0.31 की बढ़त के साथ 145 रुपए प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था। निकेल तकरीबन स्थिरता के साथ 960.60 रुपए प्रति किलो, जबकि शीशा में 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 147.10 रुपए प्रति किलो पर कारोबार देखा गया। भारतीय करेंसी रुपया भी गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की मजबूती के साथ 68.48 रुपए प्रति डॉलर पर खुला।
लंदन मेटल एक्सचेंज में भी रही बढ़त

लंदन मेटल एक्सचेंज यानी एलएमई पर गुरुवार को एल्यूमीनियम 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 2,120.25 डॉलर प्रति टन पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले भाव 2,145.75 डॉलर प्रति टन तक उछला। वहीं, जस्ता में 0.27 फीसदी की मजबूती के 2,615.75 डॉलर प्रति टन पर कारोबार चल रहा था इससे पहले 2,619.50 डॉलर के स्तर तक कारोबार हुआ। शीशा में भी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 2,144.50 डॉलर प्रति टन पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 2,14 7.75 डॉलर प्रति टन तक उछला। तांबा में 0.77 फीसदी की बढ़त के 6,220 डॉलर प्रति टन पर कारोबार चल रहा था, मगर इससे पहले 6,20.25 डॉलर प्रति टन तक का उछाल देखा गया। हालांकि, निकेल का भाव 14,057.50 डॉलर प्रति टन से फिसलने के बाद 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,020 डॉलर प्रति टन पर बना हुआ था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बीते सत्र में भी शीशा को छोड़कर बाकी औद्योगिकी धातुओं में बढ़त बनी रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो