script

Q1 Results: आईसीआईसीआई बैंक को पहली तिमाही में 1098 करोड़ रुपये का मुनाफा

locationनई दिल्लीPublished: Jul 27, 2019 06:33:59 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में उसे पिछले साल के मुकाबले 120 करोड़ रुपये का निवल घाटा हुआ।
निवल आय आलोच्य तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बढ़कर 7,737 करोड़ रुपये हो गई।

icici_bank.jpg

icici bank

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक ( icici bank ) ने शनिवार को बताया कि वित्तवर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में उसका निवल मुनाफा 1,908 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने बताया कि चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में उसे पिछले साल के मुकाबले 120 करोड़ रुपये का निवल घाटा हुआ।

हालांकि ब्याज से प्राप्त बैंक की निवल आय आलोच्य तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बढ़कर 7,737 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की इसी तिमाही में ब्याज से बैंक की निवल आय 6,102 करोड़ रुपये थी।

यह भी पढ़ें – खुद का कारोबार करने के लिए 20 लाख रुपये दे रही सरकार, जानिए कैसे उठाएं फायदा

बैंक ने एक बयान में कहा, “वित्तवर्ष 2020 की पहली तिमाही में निवल ब्याज मार्जिन 3.61 फीसदी रही जो 2019 की पहली तिमाही में 3.19 फीसदी और चौथी तिमाही में 3.72 फीसदी थी।” बयान के अनुसार, बैंक ने आलोच्य तिमाही में 3,496 करोड़ रुपये मूल्य का प्रॉविजन किया जबकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक ने 5,971 करोड़ रुपये मूल्य का प्रॉविजन किया था। बैंक ने बताया कि निवल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) अनुपात 30 जून 2018 को 4.19 फीसदी था जोकि घटकर 30 जून 2019 को 1.77 फीसदी रह गया। यह पिछली 14 तिमाहियों में सबसे कम है।

यह भी पढ़ें – ऑटो सेक्टर की मंदी से मारुति सुजुकी का बुरा हाल, पहली तिमाही में 27.3 फीसदी घटा मुनाफा

बैंक के अनुसार, सकल एनपीए में वृद्धि वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में 2,779 करोड़ रुपये रही जोकि 31 मार्च 2019 को समाप्त हुई पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1,170 करोड़ रुपये थी। आईसीआईसीआई बैंक की समेकित परिसंपत्ति 30 जून 2019 को समाप्त हुई तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के 10,98,790 करोड़ रुपये से 14 फीसदी बढ़कर 12,50,472 करोड़ रुपये हो गई।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो