scriptवैश्विक रुझान में तेजी, बढ़ा सोने का वायदा भाव | rate of gold increased while the global trend | Patrika News

वैश्विक रुझान में तेजी, बढ़ा सोने का वायदा भाव

Published: Feb 09, 2016 03:09:00 pm

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून की डिलिवरी के लिए सोने का भाव 41 लाट के कारोबार में 28 रुपये या 0.10 प्रतिशत चढ़कर 28,714 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया

gold

gold

नई दिल्ली। वैश्विक रुख में तेजी के बीच सोने का भाव आज के वायदा कारोबार में 0.10 प्रतिशत चढ़कर 28,714 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून की डिलिवरी के लिए सोने का भाव 41 लाट के कारोबार में 28 रुपये या 0.10 प्रतिशत चढ़कर 28,714 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह अप्रैल की डिलिवरी के लिए सोना 433 लाट के कारोबार में 26 रुपये या 0.09 प्रतिशत चढ़कर 28,484 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। विश्लेषकों ने कहा कि विदेश में कारोबारी रुझान में तेजी से सोने के वायदा भाव में तेजी आई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो