scriptन करें आरबीआई के इस SMS को इग्नोर, हो सकती है परेशानी | Patrika News
कारोबार

न करें आरबीआई के इस SMS को इग्नोर, हो सकती है परेशानी

5 Photos
6 years ago
1/5
नई दिल्ली। आए दिन लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे जिसमें आरबीआई का नाम लेकर आपके साथ धोखा हो रहा है। कई लोगों के बैंका खातों से धोखे से पैसे निकाल लिया जा रहा है और उनके पास इसकी खबर भी नहीं होती है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि फ्रॉड करने वाले खुद को भारतीय रिजर्व बैंक का कर्मचारी बताकर आपके खाते के बारे में कई संवेदनशील जानकारी इकट्ठा कर ले रहे है। फिर बाद में इसका इस्तेमाल आपके खाते से अवैध तरीके से पैसे निकालने में कर रहे है। और आपको इसके बारे में कुछ भी पता तक नहीं होता। ऐसे में रिजर्व बैंक ने लोगों को वित्तीय सुरक्षा के लिहाज से एक चेतावनी एसएमएस भेजना शुरू किया है। इस एसएमएस में आरबीआई आपके वित्तीय सुरक्षा और लेन-देन से जुड़े कई बातों के लिए आगाह कर रहा है। अगली स्लाइड में जानिए इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारी।
2/5
इस एसएमएस में रिजर्व बैंक एक टेलिफोन नंबर भी जारी कर रहा है। इस नंबर पर मात्र एक मिस्ड कॉल देकर आप वित्तीय लेनदेन और आरबीआई के नाम पर आपके साथ होने वाले धोखाधड़ी को लकेर पूरी जानकारी हासिल कर सकते है। कई लोगों को तो ई-मेल के जरिए धोखा किया जा रहा है।
3/5
लोगों को ये ई-मेल आरबीआई के नाम से आ रहा है। इस मेल में लोगों से वादा किया जा रहा है कि उनको एक बड़ी रकम दिया जाएगा। लेकिन आपको बता दें कि आरबीआई ने ऐसे किसी भी व्यक्ति को ई-मेल करने की बात को खारिज किर दिया है।
4/5
रिजर्व बैंक ने एक नया प्रोग्राम शुरू किया है जिसका नाम आरबीआई बोल रहा है रखा गया है। इस मुहिम के तहत आरबीआई लोगों को उनसे होने वाले धोखाधड़ी ये बचने के लिए आगाह कर रहा है। इसमें आरबीआई बैंका खातों से सुरक्षित लेन-देन और धोखाधड़ी से बचने के लिए जानकारी दे रहा है। इसके लिए रिजर्व बैंक ने सभी को एसएमएस भेजने की प्रक्रिया शुरू किया है।
5/5
आपको पता हो कि ये सारे ई-मेल फर्जी है, आरबीआई ने अपने तरफ से एसएमएस ये बात कहा है। आरबीआई ने इसके लिए आगे भी लोगों को एसएमएस भेजती रहेगी। ताकि लोगों में इसको लेकर जागरूकता बनी रहे। ऐसे में आपको ये सलाह दिया जा रहा है कि आप इन एसएमएस को इग्नोर ने करें और इसे ध्यान से पढ़े, ताकि भविष्य में आप इन धोखाधड़ी से बच सकें।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.