scriptTCS को पछाड़ा, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज बन गई देश की सबसे बड़ी कंपनी | Reliance Industries on 1st spot leaving behind TCS | Patrika News

TCS को पछाड़ा, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज बन गई देश की सबसे बड़ी कंपनी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 17, 2018 08:25:46 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

शुक्रवार को कारोबार के दौरान बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसर्इ) पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 7,14.573.46 करोड़ रुपए रहा।

Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी, TCS को पछाड़ा

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में रौनक देखने को मिला। इसका फायदा कर्इ कंपनियों को मिला। शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआर्इएल) के शेयरों में भी 2 फीसदी की तेजी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में इस बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर कंपनी को बड़ा फायदा हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाजार पूंजीकरण के मामले में टाटा कंस्ल्टेंसी को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गर्इ है।


दूसर नंबर पर है टीसीएस

शुक्रवार को कारोबार के दौरान बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसर्इ) पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 7,14.573.46 करोड़ रुपए रहा। जबकि देश की सबसे बड़ी आर्इटी कंपनी टीसीएस का 7,03,891.09 करोड़ रुपए के साथ दूसरे नंबर है। बता दें कि, इसी साल 31 अगस्त को टीसीएस ने रिलायंस को पछाड़कर बाजार पूंजीकरण के मामले देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी थी।


आरआर्इएल के शेयर प्राइस में तेजी

कारोबार की शुरुआत रिलायंस के शेयर का भाव 1,096.10 रुपए था। लेकिन कारोबार के थोड़े समय बाद ही यह 2.88 फीसदी चढ़कर 1,128.50 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया। अंतिम सत्र के कारोबार के बाद आरआर्इएल के शेयरों का भाव 2.56 फीसदी की बढ़त के साथ 1,125 रुपए रहा। टीसीएस के स्टाॅक्स की बात करें तो यह 1,889.90 रुपए प्रति शेयर पर खुला। दिनभर के कारोबार के दौरान टीसीएस के स्टाॅक्स का उच्चतम स्तर 1,898.55 रुपए व न्यूनतम स्तर 1868 रुपए रहा।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो